राजेश कुमार वर्मा
नई दिल्ली /पटना ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । बिहार की राजधानी पटना से बिहार में विधुत कर्मचारी (मजदूर ) के साथ हो रहे घोर अन्याय से निजात दिलाने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से शिकायत पत्र भेजकर एक विधुत मजदूर ने गुहार लगाया है । उसने प्रधानमंत्री से कहा की मानव बल ( विधुत कर्मी ) अपनी गरीबी से तंग आ चुके है । उसने आगे कहा है की बिहार सरकार द्वारा हमलोगों को मजदूरी के मानदेय के रुप में मात्र ५५००/- सौ रुपये की माहवारी का भुगतान किया जाता है और काम के दौरान अन्य शोषण भी किया जाता है । अन्य राज्यों में विधुतकर्मी ने हड़ताल कर अपनी मांग को सरकार से मांग किया तो उनकी बढ़ोतरी हो गई । उदाहरण स्वरूप दिल्ली में मानव बल का मानदेय १८ हजार कर दिया गया है। जबकि हमलोग अपनी मांग को सरकार के पास हड़ताल के जरिए रखें तो इन्होंने हम सबको नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया । मालूम हो कि वर्तमान में बिहार में करीब ०२ हजार मानव बल से कार्यपालक अभियंता द्वारा ०१ लाख रुपये अवैध राशि लेकर बहाल किया गया है । हमलोगों को कार्य से हटाऐ जाने के कारण बीबी बाल - बच्चों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न होती जा रही हैं और भुखे मर रहे है । विधुतकर्मी मानव बल ने प्रधानमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा है कि जल्द से जल्द विधुतकर्मी मानव बल की दशा पर ध्यान देने की कृपा करें।
नई दिल्ली /पटना ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । बिहार की राजधानी पटना से बिहार में विधुत कर्मचारी (मजदूर ) के साथ हो रहे घोर अन्याय से निजात दिलाने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से शिकायत पत्र भेजकर एक विधुत मजदूर ने गुहार लगाया है । उसने प्रधानमंत्री से कहा की मानव बल ( विधुत कर्मी ) अपनी गरीबी से तंग आ चुके है । उसने आगे कहा है की बिहार सरकार द्वारा हमलोगों को मजदूरी के मानदेय के रुप में मात्र ५५००/- सौ रुपये की माहवारी का भुगतान किया जाता है और काम के दौरान अन्य शोषण भी किया जाता है । अन्य राज्यों में विधुतकर्मी ने हड़ताल कर अपनी मांग को सरकार से मांग किया तो उनकी बढ़ोतरी हो गई । उदाहरण स्वरूप दिल्ली में मानव बल का मानदेय १८ हजार कर दिया गया है। जबकि हमलोग अपनी मांग को सरकार के पास हड़ताल के जरिए रखें तो इन्होंने हम सबको नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया । मालूम हो कि वर्तमान में बिहार में करीब ०२ हजार मानव बल से कार्यपालक अभियंता द्वारा ०१ लाख रुपये अवैध राशि लेकर बहाल किया गया है । हमलोगों को कार्य से हटाऐ जाने के कारण बीबी बाल - बच्चों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न होती जा रही हैं और भुखे मर रहे है । विधुतकर्मी मानव बल ने प्रधानमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा है कि जल्द से जल्द विधुतकर्मी मानव बल की दशा पर ध्यान देने की कृपा करें।