अपराध के खबरें

समस्तीपुर के रोसड़ा में भारतीय जनता पार्टी नगर व ग्रामीण मण्डल संयुक्त तत्वावधान में सदस्यता अभियान की समीक्षातमक बैठक


राजेश कुमार वर्मा/अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिला के रोसड़ा में पार्टी के विस्तार के लिए मण्डल अध्यक्ष नुनु प्रसाद झा की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक का संचालन नगर सदस्यता प्रभारी जय शंकर सिंह ने किया । उक्त बैठक रोसड़ा नगर के सिनेमा चौक स्थित संध्या होटल के सभागार में आयोजित की गयी। बैठक के प्रारंभ में मुख्य अतिथियों को मिथिला परम्परा के अनुसार पाग, चादर, माला से सम्मानित किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा संगठन सह महामंत्री श्री शिवनारायण जी ने दोनों मण्डल की पंचायतो एवं वार्ड सह अभी तक कार्यकर्ताओ द्वारा बनाये गए नए सदस्यों का ब्यौरा लिया और 25 अगस्त तक प्रत्येक शक्ति केंद्र पर 200-200 प्राथमिक सदस्य बनाने के लिए प्रेरित किया वही प्रदेश महामंत्री शुशील चौधरी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सर्वाधिक सदस्यों बाली पार्टी बन गयी है लेकिन लक्ष्य से ज्यादा सदस्य बनाकर मोदी जी द्वारा अखण्ड भारत के नवनिर्माण में कश्मीर से 370 एवं 35 ए अनुछेद हटाकर पहला कदम बढ़ाया उस पर सभी कार्यकर्ता अपनी अपनी भूमिका लगावे जिससे कि आने वाले समय में भारत विश्व गुरु बन सके वही पार्टी के जिलाध्यक्ष रामसुमिरन सिंह जी ने कहा कि लक्ष्य से अधिक सदस्य बनाबे ताकि आप सभी कार्यकर्ताओं के बल पर आगामी विधानसभा चुनाव मे आपके बल पर बिहार में भाजपा नीत सरकार बनाने में सफलता मिले ।वही भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश कुमार झा ने मुख्य अतिथि एवं मण्डल ,जिला पदाधिकारीयो का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन किया।बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता घनस्याम राय, जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, जिला मंत्री बिरेन्द्र पासवान,जिला प्रवक्ता प्रभात ठाकुर, सुधीर प्रसाद, संतोष राय,मोहन पटवा, सुनील झा, महंथ जय राम दास , रणधीर सिंह, बिनोद सिंह,.अमित राय, विश्वनाथ झा, मुकेश झा, बैजनाथ दास, दिनेश पोद्दार, लक्छमि महतो, राजेश साह, रामबालक ठाकुर, बिनय राय, सुभाष कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live