राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर समाहरणालय में कल्याण विभाग द्वारा जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में आज दृष्टि वाधित स्कूली बच्चों के बीच २६ एंड्रॉयड मोबाइल फोन वितरण किया जिसका वितरण जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह ने किया । जिसमें कल्याणपुर प्रखंड के कस्तूरबा गांधी विधालय के छ: बच्ची एंव सामान्य स्कूल के २० बच्चे को दिया गया । एंड्रॉयड मोबाईल फोन पाने वाले दृष्टि वाधित एंव सामान्य बच्चों में नीरज कुमार , छोटी कुमारी , सहजादी खातुन , यासमीन , पिंकी , चांदनी , काजल , अमर कुमार , मो० कैफ , संदीप कुमार , नरेश कुमार , रोहित , अजीत कुमार , आशुतोष कुमार , अमरजीत कुमार सहजाज , सुधा कुमारी , मनीषा कुमारी , उर्मिला , बबीता , रिंकू कुमारी , प्रिंस कुमार , समीर , कामनी कुमारी , गौरव कुमार एंव आरती कुमारी इत्यादि शामिल है । उक्त अवसर पर जिलाधिकारी के अलावे पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन , अपर समाहर्ता वरुण कुमार राय , अनुमंडल पदाधिकारी डी० के० मण्डल के साथ ही जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक समस्तीपुर एंव साधनसेवी रवीन्द्र कुमार ( आई०ई०) उपस्थित थे । उपरोक्त जानकारी सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के माध्यम से जिला जन-सम्पर्क कार्यालय के द्वारा मेल पर प्रकाशित करने हेतू भेजा गया है ।
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर समाहरणालय में कल्याण विभाग द्वारा जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में आज दृष्टि वाधित स्कूली बच्चों के बीच २६ एंड्रॉयड मोबाइल फोन वितरण किया जिसका वितरण जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह ने किया । जिसमें कल्याणपुर प्रखंड के कस्तूरबा गांधी विधालय के छ: बच्ची एंव सामान्य स्कूल के २० बच्चे को दिया गया । एंड्रॉयड मोबाईल फोन पाने वाले दृष्टि वाधित एंव सामान्य बच्चों में नीरज कुमार , छोटी कुमारी , सहजादी खातुन , यासमीन , पिंकी , चांदनी , काजल , अमर कुमार , मो० कैफ , संदीप कुमार , नरेश कुमार , रोहित , अजीत कुमार , आशुतोष कुमार , अमरजीत कुमार सहजाज , सुधा कुमारी , मनीषा कुमारी , उर्मिला , बबीता , रिंकू कुमारी , प्रिंस कुमार , समीर , कामनी कुमारी , गौरव कुमार एंव आरती कुमारी इत्यादि शामिल है । उक्त अवसर पर जिलाधिकारी के अलावे पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन , अपर समाहर्ता वरुण कुमार राय , अनुमंडल पदाधिकारी डी० के० मण्डल के साथ ही जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक समस्तीपुर एंव साधनसेवी रवीन्द्र कुमार ( आई०ई०) उपस्थित थे । उपरोक्त जानकारी सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के माध्यम से जिला जन-सम्पर्क कार्यालय के द्वारा मेल पर प्रकाशित करने हेतू भेजा गया है ।