पूर्व केन्द्रीय मंत्री की गिरफ्तारी, राजनीतिक प्रतिशोध और बदले की भावना से प्रेरित - राजद
राजेश कुमार वर्मा/राकेश कुमार ठाकुर
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर राजद ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाया है ।
उन्होंने इसे राजनीतिक प्रतिशोध और बदले की भावना बताते हुए निंदा की है । पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा है कि केंद्र सरकार बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है । उन्होंने आगे कहा कि पी. चिदंबरम को बिना किसी साक्ष्य के गिरफ्तार कर लिया गया है । वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए राजद विधायक ने कहा है कि मोदी सरकार को जिन विपक्षी नेताओं से डर है उनपर कार्रवाई कर रही है । उन्होंने कहा कि मोदी सरकार नफरत की राजनीति कर रही है तथा केंद्रीय जांच एजेंसियो का दुरूपयोग अपने राजनीतिक विरोधियो के खिलाफ कर रही है l जो न्यायोचित नहीं है ।
विधायक श्री शाहीन ने कहा कि मोदी सरकार सत्ता का गलत इस्तेमाल कर पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री पी. चिदंबरम जी के खिलाफ़ एक नाटकीय ढंग से साजिश रचकर सच्चाई की आवाज़ को दबा नहीं पाएगी। बेहिचक सच बोलने और सरकार की नाकामियों को सामने लाने वाले राज्यसभा के एक सम्मानित सदस्य पर इस प्रकार के दोषारोपण निंदनीय हैं । उन्होंने आगे कहा कि, ''यह शर्म का विषय है कि भाजपा के हाथों में लोकतंत्र खत्म हो गया है।'' राजद विधायक ने कहा कि मैं सत्ता के इस घृणित दुरुपयोग की कड़ी निंदा करता हूं ।