अपराध के खबरें

समस्तीपुर नगर परिषद के कांटे की हुई टक्कर में दूसरी बार


सभापति बने तारकेश्वर नाथ गुप्ता समर्थकों में छाई खूशी की लहर

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज / डेली हंट न्यूज ) । समस्तीपुर नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए विगत दो माह से चल रही उहापोह आज कांटे की टक्कर में हुई मतदान में मात्र ०१ वोट से दूसरी बार सभापति बने तारकेश्वर नाथ गुप्ता । बताया जाता है की समस्तीपुर नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में हुए मतदान के बाद कांटे की टक्कर में तारकेश्वर नाथ गुप्ता ने महज एक मत से जीत हासिल कर अपने प्रतिद्वंद्वी को पराजित किया ।आज के चुनाव के साथ ही पिछले दो महीने से जारी गहमागहमी का दौर भी समाप्त हो गया। आज के मतदान में पूर्व अध्यक्ष तारकेश्वर नाथ गुप्ता को १५ मत मिले वहीं उनके प्रतिद्वन्दी बिनोद गुप्ता की १३ मत ही मिला।बता दें कि समस्तीपुर नगर परिषद में २९ वार्ड पार्षद है जिसमें एक बीमार है इसके वजह से वो गैरहाजिर रहे।गौरतलब है कि इससे पहले भी नगर परिषद अध्यक्ष पद पर तारकेश्वर नाथ गुप्ता और उपाध्यक्ष पद पर शारिक रहमान लवली ही थे , लेकिन कुछ वार्ड पार्षदों ने साजिश रचकर करीब ०२ महीने पहले दोनों पर अविश्वास प्रस्ताव लाकर पद से हटा दिया था।इसके बावजूद वे दोनों अपने अपने पद पर दुबारा काबिज हो गये है । विश्वस्त सूत्रों के अनुसार शुरू हुआ पैसे का लेनदेन और पार्षदों के लिए हॉर्स ट्रेडिंग का दौर जिसमें काफी जोर आजमाइश के बाद पूर्व के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ही बरकरार रह गए। अध्यक्ष की जीत के बाद इनके समर्थक पार्षदों ने जमकर एक दूसरे को अबीर- गुलाल लगाकर और मिठाईयां खिलाकर जश्न मनाया।जश्न के दरम्यान अध्यक्ष ने बताया कि उन्हें पद से हटाने के लिए काफी खरीद फरोख्त हुई लेकिन इन तमाम मतभेदों को भुलाकर वे फिर से शहर के विकास कार्य में पूर्व की तरह जुट जाएंगे। वहीं दूसरी ओर शहर में चर्चा है की नगर परिषद की करोड़ों रुपए की हेराफेरी को दबाए रखने और अध्यक्ष/उपाध्यक्ष की बादशाहत के बदौलत ही वे दोनों अपने पद पर कई वार्ड पार्षदों को खरीद लिया गया जिसके कारण इनकी कुर्सी बरकरार रह गई । शहर को नारकीय स्थिति से अब उवारने वाला कोई नहीं है ऐसा ही लगता है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live