राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । सावन मास की आखरी सोमवारी की पूर्व संध्या के अवसर पर समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने समस्तीपुर प्रखंड के विशनपुर चौक पर अपोलो डेंटल हॉस्पिटल के सौजन्य से आयोजित "डाक बम सेवा शिविर " का उद्घाटन फीता काटकर किया तथा लोगों को शुभकामनाएं दी l
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता डाo ज्ञानेंद्र कुमार , संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर तथा धन्यवाद् ज्ञापन नीरज भारद्वाज ने की l
मौके पर पूर्व विधायक विश्वनाथ पासवान , महिला आयोग की सदस्य नीलम सहनी, संस्कृत बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष दुर्गेश राय, भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी , लोजपा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कुशवाहा , कांग्रेस के प्रांतीय नेता डाo तरुण कुमार , नगर पार्षद प्रदीप साह शिवे, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष नीरज भारद्वाज, उप प्रमुख राजेश कुमार , बिरजू महतो , शशिकांत झा चुनचुन , प्रवीण कुमार , रंजीत कुमार रम्भू , रणवीर कुमार , वशीर अहमद , आसिफ एकबाल आदि मौजूद थे l
समस्तीपुर प्रखंड के विशनपुर स्थित अपोलो डेंटल डाक बम "सेवा शिविर" के उद्घाटन के मौके पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए माननीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा की भारत में त्योहारों एवं उत्सवों का सदियों से ही काफी महत्व रहा है। हमारी संस्कृति की सबसे बड़ी विशेषता है कि यहां पर मनाए जाने वाले सभी त्योहार समाज में मानवीय गुणों को स्थापित कर लोगों में प्रेम, एकता और सद्भावना बढ़ाते हैं l
माननीय विधायक ने कहा की आज के इस पावन मौके पर हमें यह संकल्प लेना चाहिये कि हम बुराई का परित्याग कर अच्छाई को ग्रहण करेंगे। ऐसा कोई भी कार्य नहीं करेंगे जो दूसरे को बुरा लगे। हम एक-दूसरे के सुख-दु:ख में भागीदारी देंगे और प्रेम और मोहब्बत के संदेश को घर-घर पहुंचाकर देश और समाज में सहिष्णुता, एकता और भाईचारे की भावना को विकसित करेंगे। इसी में हमारा, समाज का और देश का व्यापक निहित है l
तदुपरांत माननीय विधायक ने बिभिन्न "सेवा शिविरों " में कावरियों की सेवा भी कियाl
माननीय विधायक ने समस्तीपुर प्रखंड के बिशनपुर , जितवारपुर चौथ , जितवारपुर निजामत, मोहनपुर आदि पंचायतो तथा शहर के गोला रोड , पेठिया गाछी , पुरानी दुर्गा स्थान चौक , माल गोदाम चौक के पास स्थित "सेवा शिविरों " में जाकर कावरियों (बोल बम) के बीच सेव, अंगूर , केला , छोहाड़ा, किशमिश, शर्वत आदि वितरित की तथा निशुल्क भंडारे में अपने हाथो से श्रद्धालु को भोजन भी कराया l