राजेश कुमार वर्मा/अब्दुल कादिर
ताजपुर /समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के बाघी पंचायत वार्ड संख्या 06 में पंच पति कैलाश सिंह की अज्ञात लोगों ने रात्री में सोये हुए अवस्था में धारदार हथियार से हत्या की उद्देश्य से मारने की कोशिश की गई। ग्रामीणों के अनुसार उनके परिजनों एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे जख्मी हालत में आनन फानन में समस्तीपुर सदर अस्पताल ले जाया गया। वहां के डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए उसे डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों की मानें तो ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना से बाधी पंचायत के आलावह आस पास के क्षेत्रों में इस घटना से दहशत का माहौल बना हुआ है। इस घटना की जानकारी मुफस्सिल थाना समस्तीपुर को दे दी गई है। पुलिस प्रशासन से सम्पर्क करने पर पता चला की अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है।