बिजली आपूर्ति में सुधार हो वरना सिरसिया ग्रीड का होगा घेराव - माले
राजेश कुमार वर्मा
ताजपुर/समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । ताजपुर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सभा के जरिये संगठन को मजबूत कर भाकपा माले विकास मसलन सड़क, नाला, नलजल, राशन, वास- आवास, पर्चा आदि के मुद्दे पर आंदोलन तेज करेगी। इस आशय का निर्णय रविवार को मोतीपुर खैनी गोदाम पर संपन्न भाकपा माले के प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में लिया गया।सम्मेलन की अध्यक्षता प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की तथा प्रभात रंजन गुप्ता, ब्रहम देव प्रसाद सिंह, अनीता देवी, मलित्तर राम, संजीव राय, सुखलाल सदा,सुनील पासवान, विजय कुमार, बासुदेव राय, संजय शर्मा, रजनी देवी,फूलपुर देवी, मुकेश कुमार गुप्ता, मनोज साह समेत अन्य नेताओं ने सम्मेलन को संबोधित किया। माले सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि ताजपुर में गंभीर बिजली संकट है। बाजार क्षेत्र के दरगाह, शंकर टाकीज, रजबा , आधारपुर लिंक रोड जर्जर हैं।अंग्रेज जमाने के बाजार में नाला आज तक नहीं बना है। सरकारी जमीन पर भूमाफिया का कब्जा है। दाखिल-खारीज, मालगुजारी रसीद काटने में खुलेआम घूस लिया जाता है। माले नेता ने कहा कि व्यापक जन समुदाय को माले से जोड़कर अनवरत आंदोलनआंदोलन ही समस्या का समाधान हो सकता है और इसे लेकर माले पुरजोर प्रयास करेगी।