बाजार बंद कर दिया धरना - प्रदर्शन
आक्रोश मार्च निकाल जताया विरोध
आंदोलनरत जदयू पंचायत अध्यक्ष पर हमले से उग्र हुए व्यवसायियों ने किया हंगामा
सीओ द्वारा कार्रवाई के आश्वासन के बाद खत्म हुआ आंदोलन
फोटो: विघापतिनगर में अवैध वसूली को लेकर आक्रोश मार्च निकालते व्यवसायी
आंदोलनरत व्यवसायियों से वार्ता करते सीओ
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । विधापतिनगर प्रखंड अंतर्गत मऊ बाजार में कतिपय लोगों द्वारा अवैध वसूली को लेकर व्यवसायियों ने शुक्रवार को मोर्चा खोल दिया। सैकड़ों की संख्या में व्यवसायियों ने मऊ बाजार मेंं अल सुबह आक्रोश मार्च निकाल विरोध में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया।इसके बाद पुरानी दुर्गा मंदिर मऊ बाजार के समीप धरना पर बैठ गए। व्यवसायियों द्वारा किए जा रहे शांतिपूर्ण आंदोलन के बीच उस समय अफरा तफरी मच गई जब अचानक सैरात के बंदोबस्तधारी रामाधार झा व उनके सहयोगी चन्द्रमोहन झा ने धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जदयू पंचायत अध्यक्ष सज्जन कुमार झा पर हमला बोल मारपीट शुरू कर दिया।इसके बाद व्यवसायी आक्रोशित हो गए और जमकर बवाल काटा। इस दरम्यान मऊ बाजार लगभग तीन घंटे तक रणक्षेत्र में तब्दील रहा।आक्रोश का आलम यह रहा कि कुछ देर के लिए व्यवसायियों ने बाजार भी बंद रखा।घटना की जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी अजय कुमार व थानाध्यक्ष राजा घटनास्थल पर पहुंचे।पदाधिकारियों ने आक्रोशित
व्यवसायियों से कई-कई बार वार्ता किया।व्यवसायियों ने अंचलाधिकारी अजय कुमार को बताया कि सैरात बंदोबस्तधारी रामाधार झा व उनके सहयोगी चन्द्रमोहन झा द्वारा फुटकर, ठेला - फेरी, सब्जी विक्रेताओं से जबरन अधिक रूपये नाजायज़ ठंग से वसूला जाता है।इसके अलावा स्थायी दुकानदारों व आढ़त ले जाने वाले किसानों सहित अन्य गांव के अन्य सङकों पर से गुजरने वाले कतिपय फुटकर विक्रेताओं से मनमाने ढंग से जबरन वसूली की जाती है।वहीं दूसरी ओर मऊ बाजार से गुजरने वाले ऑटो रिक्शा से भी प्रति खेप मनमाने राशि की वसूली की जाती है।नेतृत्व कर रहे जदयू पंचायत अध्यक्ष सज्जन कुमार झा ने बताया कि गत दिनों उक्त नाजायज व मनमानेपूर्ण रवैये को लेकर व्यवसायियों ने सीओ को स्मारित किया था।इसको लेकर सैरात बंदोबस्तधारी द्वारा व्यवसायियों को कथित तौर पर धमकाया गया।इसको लेकर व्यवसायियों में रोष व्याप्त हो गया।उन्होंने बताया कि शुक्रवार को चल रहे धरना प्रदर्शन के दौरान बंदोबस्तधारी रामाधार झा व उनके सहयोगी चन्द्रमोहन झा ने आकर मुझ पर हमला बोल मारपीट शुरू कर दिया व आगे विरोध करने पर जान मारने धमकी दी।जिससे लोगों में दहशत व रोष व्याप्त है।इस पर अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष ने शीघ्र जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया तब जाकर आंदोलन समाप्त हुआ।सीओ अजय कुमार ने कहा कि मामले की जांच-पड़ताल कर समुचित कार्रवाई की जाएगी।मौके पर थानाध्यक्ष राजा, विनय कुमार, सीआई, सरपंच रामदयाल झा, सुरेन्द्र कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।