अपराध के खबरें

गन्ना उधोग मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में बाढ़ एंव सूखाड़ को लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षात्मक बैठक



 राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । बिहार सरकार के गन्ना उधोग मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री बीमा भारती की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बाढ़ सूखाड़ को लेकर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारी यथार्थ उपविकास आयुक्त वरुण कुमार मिश्रा , अपर समाहर्ता विनय कुमार राय सहित चारों अनुमंडलीय पदाधिकारी , भूमि सूधार उप समाहर्ता के साथ साथ जिला प्रभारी सचिव जीतेन्द्र श्रीवास्तव मुख्य रूप से उपस्थित हुए।
उक्त समीक्षात्मक बैठक में बाढ़ की स्थिति , सूखाड़ की स्थिति , बिजली व्यवस्था , नलकूप की स्थिति , वर्षापात , फसल आच्छादन , सूखाड़ की स्थिति में वैकल्पिक फसल की व्यवस्था सहित बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था , नऐ चापाकल लगाने एंव पुराने चापाकल के ऊंचीकरण करने के बिन्दु पर गहन समीक्षा की गई। उक्त बैठक कार्यकर्ता अभियंता बाढ़ नियंत्रण द्वारा बताया गया की सभी तटबंध सुरक्षित है । अधीक्षण अभियंता बाढ़ नियंत्रण द्वारा बताया गया की बेनीबाद हायाघाट तटबंध जो बागमती फेज - ०५ के नाम से जाना जाएगा, उस पर शीघ्र तटबंध बनने की संभावना है । डीपीआर पर काम चल रहा है । उक्त बैठक में प्रभारी सचिव द्वारा सभी कार्यपालक अभियंता , विधुत को निर्देश दिया गया कि पंचायत के मुखिया से प्रमाण - पत्र प्राप्त कर ले कि अब किसी भी गांव में किसी भी घर में बिजली कनेक्शन होना बाकी नहीं हैं । उक्त बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया कि अगर खरीफ फसल आच्छादन शत् प्रतिशत नहीं होता है , १५ अगस्त तक तो वैकल्पिक फसल लगाने की व्यवस्था अभी से ही सुनिश्चित कराने हेतू किसानों को जागरूक करने का काम करे । बैठक में प्रभारी मंत्री ने जिले में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सिंघिया में सिविल सर्जन को अगले दो दिन तक कैम्प करने का निर्देश दिया। उक्त बैठक में जिला पशुपालन पदाधिकारी को सभी बाढ़ प्रभावित पंचायत क्षेत्रों में पशुओं के टीकाकरण व स्वच्छ ( डेवोरिंग ) की दवा देने के लिए कहा गया।वहीं कार्यपालक अभियंता पी.एच.ई.डी. को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जहां चापाकल नहीं है उन क्षेत्रों में शीघ्र चापाकल गड़वाना सुनिश्चित करें का निर्देश दिया गया।
उक्त बैठक में प्रभारी सचिव द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी एंव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल को निर्देशित किया गया की स्लुइस गेट से जिससे धान की रोपनी के लिए पानी नहीं ली जा रही हैं , उसपर लगातार नजर बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। वहीं फसलों के आच्छादन पर नजर रखने हेतू विशेष रूप से उप विकास आयुक्त को कहा गया। उन्हें लगातार जिला कृषि पदाधिकारी के साथ मीटिंग करने हेतू निर्देशित किया गया है ताकि शत् प्रतिशत फसल का आच्छादन हो सके और अगर नहीं हो पाया तो वैकल्पिक व्यवस्था पर अभी से अम्ल किया जाए । 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live