शांति समिति का बैठक आहूत
राजेश कुमार वर्मा/उमेश कुमार चौधरी
खानपुर / समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । खानपुर प्रखंड में बकरीद , रक्षाबंधन एवं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा एंव सौहार्द बनाये रखने को लेकर आज थाना परिसर में पुलिस पब्लिक एवं जनप्रतिनिधियों की एक बैठक थानाध्यक्ष विजय शंकर साह की अध्यक्षता में आहूत की गई ।
बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि थानाक्षेत्र अपराधमुक्त एवं शराबमुक्त हो, यह हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि बकरीद मुस्लिम भाइयों का पर्व है , इसे शांति और भाईचारा के साथ मनायें । १५ अगस्त १९ को स्वतंत्रता दिवस एवं भाई बहन का पर्व रक्षा बंधन है, इसे भी शांति सौहार्द एवं मैत्रीपूर्ण ढंग से मनाने की अपील किया। उन्होंने थानाक्षेत्र में अमन चैन बहाल हो, इसके लिए जनप्रतिनिधियों से सहयोग करने की अपील किया।
सनद रहे कि थानाध्यक्ष विजय शंकर साह नए थानाध्यक्ष के रूप में दो दिन पूर्व ही योगदान दिया है और यह उनकी पहली बैठक थी ।
कार्यक्रम के शुरुआत में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने नए थानाध्यक्ष को फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
बैठक में जिलापार्षद स्वर्णिमा सिंह, उप प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, मुखिया रामबालक साहनी , पंचायत समिति सदस्य विनोद कुमार पासवान, समाज सेवी शिवनारायण राय, रामबली चौधरी,त्रिपुरारी झा, शिक्षक लाल बाबू, सुरेश शर्मा, रामनारायण सिंह, दिलीप कुमार राम, एस आई उमेश कुमार यादव, अर्जुन कुमार सिंह, राज कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।