राजेश कुमार वर्मा/मनीष कुमार
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) समस्तीपुर जिले के चैता दक्षिणी पंचायत में भाकपा माले पंचायत कमिटी की बैठक की गई । जिसकी अध्यक्षता सुरेश सहनी ने की । उक्त बैठक वरीय भाकपा माले नेता महावीर पोद्दार के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुई । बैठक में आम जनता की समस्याओं, विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में धांधली एवं लूट खसोट, सहित शोषण दमन के विरुद्ध बेहतर समाज निर्माण के कार्यनीति एवं रणनीति बनाई गई । इसके तहत प्रथम चरण में पंचायत के सभी वार्ड में 05 सितम्बर से 12 सितम्बर तक वार्ड सभा करने एवं 16 सितम्बर को पंचायत भवन पर जोरदार प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया!
बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ माले नेता महावीर पोद्दार ने कहा, कि यह पंचायत में लूट खसोट और शोषण दमन का अड्डा बन गया है प्रधानमंत्री आवास योजना में जहां 15 से 20हजार रूपये गरीबों से वसूली हो रहे है वही शौचालय निर्माण में दो हजार प्रति लाभार्थियों से घूस लेकर व्यापक तौर पर फर्जीवाङा किया गया है , उन्होंने उच्च स्तरीय जांच की मांग जिलाधिकारी से की है ।बैठक में सचिव दिलीप कुमार राय, सहायक सचिव बलराम सहनी, पन्कज कुमार सहनी, विद्या नन्द राय, सूरज सहनी, मोहन, पोद्दार, कुन्वर सदा, विजय दास ,कारी सहनी सहित अन्य साथियों ने सम्बोधित किया ।
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) समस्तीपुर जिले के चैता दक्षिणी पंचायत में भाकपा माले पंचायत कमिटी की बैठक की गई । जिसकी अध्यक्षता सुरेश सहनी ने की । उक्त बैठक वरीय भाकपा माले नेता महावीर पोद्दार के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुई । बैठक में आम जनता की समस्याओं, विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में धांधली एवं लूट खसोट, सहित शोषण दमन के विरुद्ध बेहतर समाज निर्माण के कार्यनीति एवं रणनीति बनाई गई । इसके तहत प्रथम चरण में पंचायत के सभी वार्ड में 05 सितम्बर से 12 सितम्बर तक वार्ड सभा करने एवं 16 सितम्बर को पंचायत भवन पर जोरदार प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया!
बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ माले नेता महावीर पोद्दार ने कहा, कि यह पंचायत में लूट खसोट और शोषण दमन का अड्डा बन गया है प्रधानमंत्री आवास योजना में जहां 15 से 20हजार रूपये गरीबों से वसूली हो रहे है वही शौचालय निर्माण में दो हजार प्रति लाभार्थियों से घूस लेकर व्यापक तौर पर फर्जीवाङा किया गया है , उन्होंने उच्च स्तरीय जांच की मांग जिलाधिकारी से की है ।बैठक में सचिव दिलीप कुमार राय, सहायक सचिव बलराम सहनी, पन्कज कुमार सहनी, विद्या नन्द राय, सूरज सहनी, मोहन, पोद्दार, कुन्वर सदा, विजय दास ,कारी सहनी सहित अन्य साथियों ने सम्बोधित किया ।