राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिला प्रशासन सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को मदद पहुंचाने वाले " अच्छा मददगार " के लिए तीन व्यक्तियों का नाम का चयन कर उन्हें सम्मानित किया है । जानकारी के अनुसार विगत ०५ अप्रैल १९ को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुबना चौक पर बस एंव मोटरसाइकिल के बीच हुऐ टक्कर में जख्मी धर्मेंद्र कुमार को सुमन कुमार पिता राममनोहर यादव निवासी आजाद नगर गली नं० :०१ मुफस्सिल समस्तीपुर व राजू पासवान पिता गरीब लाल पासवान निवासी रहीमाबाद थाना एन.एच.बंगरा को दिनांक २६ जुन की रात्रि ०२.३० बजे एन.एच.. २८ पर एक ट्रक तथा कार के बीच टक्कर हुई थी जिसमें कार सवार पांच व्यक्ति घायल हुऐ थे जिनको कार से निकालकर अस्पताल पहुंचाने में सहयोग किया था इसके साथ ही पप्पू कुमार पिता कमलेश कुमार निवासी पूसा समस्तीपुर को दिनांक ०६ फरवरी १९ को पिकअप मालवाहक एंव मोटरसाइकिल के बीच हुऐ टक्कर में घायल व्यक्तियों को इलाज हेतू सदर। अस्पताल पहुंचाया गया जिसको देखने हुऐ जिलाधिकारी ने एक " अच्छा मददगार " मानते हुऐ तीनों व्यक्तियों का चयन सम्मान के लिए करते हुए सम्मानित किया है । इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वरूण कुमार मिश्रा , अपर समाहर्ता विनय कुमार राय , जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार के साथ ही मोटरयान निरीक्षण पदाधिकारी उपस्थित थे । उक्त समान समारोह में जिलाधिकारी ने समस्तीपुर जिले के निवासियों। से अनुरोध करते हुए कहा है कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तुरंत अस्पताल पहुंचवाकर यश के भागी बने व परिवहन विभाग के दिशा निर्देश के आलोक में " अच्छा मददगार " बनने व सम्मानित होने का मौका से ना चुके । उपरोक्त जानकारी जिला सूचना एंव जन - सम्पर्क कार्यालय के द्वारा मेल के माध्यम से प्रेस को दिया गया है ।
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिला प्रशासन सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को मदद पहुंचाने वाले " अच्छा मददगार " के लिए तीन व्यक्तियों का नाम का चयन कर उन्हें सम्मानित किया है । जानकारी के अनुसार विगत ०५ अप्रैल १९ को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुबना चौक पर बस एंव मोटरसाइकिल के बीच हुऐ टक्कर में जख्मी धर्मेंद्र कुमार को सुमन कुमार पिता राममनोहर यादव निवासी आजाद नगर गली नं० :०१ मुफस्सिल समस्तीपुर व राजू पासवान पिता गरीब लाल पासवान निवासी रहीमाबाद थाना एन.एच.बंगरा को दिनांक २६ जुन की रात्रि ०२.३० बजे एन.एच.. २८ पर एक ट्रक तथा कार के बीच टक्कर हुई थी जिसमें कार सवार पांच व्यक्ति घायल हुऐ थे जिनको कार से निकालकर अस्पताल पहुंचाने में सहयोग किया था इसके साथ ही पप्पू कुमार पिता कमलेश कुमार निवासी पूसा समस्तीपुर को दिनांक ०६ फरवरी १९ को पिकअप मालवाहक एंव मोटरसाइकिल के बीच हुऐ टक्कर में घायल व्यक्तियों को इलाज हेतू सदर। अस्पताल पहुंचाया गया जिसको देखने हुऐ जिलाधिकारी ने एक " अच्छा मददगार " मानते हुऐ तीनों व्यक्तियों का चयन सम्मान के लिए करते हुए सम्मानित किया है । इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वरूण कुमार मिश्रा , अपर समाहर्ता विनय कुमार राय , जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार के साथ ही मोटरयान निरीक्षण पदाधिकारी उपस्थित थे । उक्त समान समारोह में जिलाधिकारी ने समस्तीपुर जिले के निवासियों। से अनुरोध करते हुए कहा है कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तुरंत अस्पताल पहुंचवाकर यश के भागी बने व परिवहन विभाग के दिशा निर्देश के आलोक में " अच्छा मददगार " बनने व सम्मानित होने का मौका से ना चुके । उपरोक्त जानकारी जिला सूचना एंव जन - सम्पर्क कार्यालय के द्वारा मेल के माध्यम से प्रेस को दिया गया है ।