राजेश कुमार वर्मा/अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर प्रखंड के जितवारपुर चौक स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर परिसर में आयोजित "श्री कृष्ण जन्मोत्सव समारोह" का उद्घाटन फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने की।
वहीँ श्री राधाकृष्ण मंदिर समिति जितवारपुर के द्वारा माननीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन तथा अन्य अतिथियों का स्वागत फूल -माला - बुके - चादर - पाग - मोमेंटो देकर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता- महंथ व स्थानीय सरपंच विष्णु राय, संचालन – समाजसेवी रामकुमार राय, स्वागत सम्बोधन- स्थानीय मुखिया चंदन कुमार राय और धन्यवाद् ज्ञापन – समाजसेवी राकेश कुमार ठाकुर ने की।
समारोह को सम्बोधित करते हुए माननीय विधायक श्री शाहीन ने कहा की जब -जब धरती पर पाप तथा असुरो के अत्याचार बढ़े है, तब -तब भगवान ने पृथ्वी पर अवतार लेकर सत्य व सद्भाव की स्थापना की है।
उन्होंने कहा की भगवान श्री कृष्ण प्रेम व दया के सागर है।
उन्होंने कहा की श्री कृष्ण का सम्पूर्ण जीवन मानवता का सन्देश देती है तथा अन्याय व अत्याचार का प्रतिकार करने की प्रेरणा भी हमें देती है।
उन्होंने कहा की भगवान श्री कृष्ण सत्य व प्रेम के प्रतीक है तथा *गीता* का सम्बोधन समस्त मानव जाति को बुराईयो से बचने का सन्देश देती है।
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर प्रखंड के जितवारपुर चौक स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर परिसर में आयोजित "श्री कृष्ण जन्मोत्सव समारोह" का उद्घाटन फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने की।
वहीँ श्री राधाकृष्ण मंदिर समिति जितवारपुर के द्वारा माननीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन तथा अन्य अतिथियों का स्वागत फूल -माला - बुके - चादर - पाग - मोमेंटो देकर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता- महंथ व स्थानीय सरपंच विष्णु राय, संचालन – समाजसेवी रामकुमार राय, स्वागत सम्बोधन- स्थानीय मुखिया चंदन कुमार राय और धन्यवाद् ज्ञापन – समाजसेवी राकेश कुमार ठाकुर ने की।
समारोह को सम्बोधित करते हुए माननीय विधायक श्री शाहीन ने कहा की जब -जब धरती पर पाप तथा असुरो के अत्याचार बढ़े है, तब -तब भगवान ने पृथ्वी पर अवतार लेकर सत्य व सद्भाव की स्थापना की है।
उन्होंने कहा की भगवान श्री कृष्ण प्रेम व दया के सागर है।
उन्होंने कहा की श्री कृष्ण का सम्पूर्ण जीवन मानवता का सन्देश देती है तथा अन्याय व अत्याचार का प्रतिकार करने की प्रेरणा भी हमें देती है।
उन्होंने कहा की भगवान श्री कृष्ण सत्य व प्रेम के प्रतीक है तथा *गीता* का सम्बोधन समस्त मानव जाति को बुराईयो से बचने का सन्देश देती है।