अपराध के खबरें

रोषड़ा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी छह अपराधियों को हथियार सहित किया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक ने किया प्रेसवार्ता का आयोजन

 राजेश कुमार वर्मा
 समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के रोषड़ा अनुमंडल पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कामयाबी हासिल किया है । बताया जाता है की अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित चोरी की मोटरसाइकिल के साथ साथ देशी कट्टा ०२ , देशी पिस्टल ०१ , जिन्दा कारतूस ०८ , खाली खोखा ०५ के साथ ०६ अपराधियों को पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार छापेमारी कर गिरफ्तार करने में कामयाब हुए । समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकारों को बताया गया कि ०८ अगस्त की रात्रि करीब २.३० बजे के करीब गुप्त सूचना मिली कि महादेव मठ रोषड़ा , स्थित अलौकिक अपार्टमेंट के ठीक बगल में सुनसान इलाके में हथियार के साथ कुछ अपराधीकर्मी एकत्रित है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं । इसकी जानकारी अविलंब अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहियार अख्तर को दिया गया और इनके नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम गठित करते हुऐ अलौकिक अपार्टमेंट के निकट उक्त स्थल पर छापेमारी दल द्वारा घेराबंदी करते हुए छापेमारी की गई तो चार अपराधकर्मियों विकास कुमार उर्फ बल्लू पिता ललन राय उर्फ कारी सिंह निवासी नारायण पीपड़ थाना खोदावंदपुर जिला बेगूसराय , दुर्गेश कुमार पिता शशिकांत झा निवासी अमरौल थाना सिंघिया जिला समस्तीपुर , सिकंदर कुमार पिता शिवशंकर महतो निवासी गोरियाडीह थाना हसनपुर समस्तीपुर, छोटे लाल महतो पिता रामु महतो निवासी गोही थाना हसनपुर समस्तीपुर को ०२ लोडेड देशी कट्टा एंव ०१ देशी पिस्टल , ०८ जिन्दा कारतूस एंव ०५ खोखा , एक मोटरसाइकिल ०६ मोबाईल के साथ विधिवत गिरफ्तार किया गया है । उन्होंने आगे कहाँ की इन गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर चन्दन कुमार पिता स्व० सुखदेव महतो निवासी भटोत्तर एंव मुकेश कुमार महतो पिता रामबिलास महतो निवासी बलुआहा दोनों थाना रोषड़ा समस्तीपुर के पास से खोदावंदपुर थाना कांड सं० १५९/१९ में सागी चौक से लूट की गई मोटरसाइकिल एंव एक अन्य चोरी की मोटरसाइकिल सहित कुल दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया है तथा उक्त दोनों को भी गिरफ्तार किया गया है । पुछताछ के क्रम में इन अपराधकर्मियों द्वारा बताया गया की ये सभी जन्दाहा , हाजीपुर , बेगूसराय क्षेत्र में सुनसान इलाकों में बोलेरो , पीकअप भान के साथ साथ मोटरसाइकिल की लूट करते हैं तथा इस लूट के बोलेरो एंव मोटरसाइकिल को शराब कारोबारी को उपलब्ध कराते है । रोषड़ा थाना में दर्ज उत्पाद अधिनियम के कांड सं० १९५/१९ में बरामद पीक अप भी इस गिरोह द्वारा उपलब्ध कराने की बात स्वीकार किया गया है। उन्होंने आगे बताया की गिरफ्तार अधिकांश अपराधकर्मियों का अपराधिक इतिहास है तथा इनका बेगूसराय समस्तीपुर हाजीपुर एंव खगड़िया जिलों में एक बड़ा नेटवर्क है जिसे खंगाला जा रहा है ।बखरी , खोदावंदपुर ,छौड़ाही तथा अन्य थाना के थानाध्यक्षों द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से आवश्यक पुछताछ की गई है तथा अपने अपने कांडों में रिमांड पर लेने की प्रक्रिया की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्तों में विकास कुमार उर्फ बल्लू पर जन्दाहा थाना कांड सं० १५९/१९ ०४ अगस्त १९ , दुर्गेश कुमार पर रोषड़ा थाना कांड सं० २१९/१६ १८ अगस्त १६ , २२१/१६ २३ अगस्त १६ , २२३/१६ ३० अगस्त १६ , २२५/१६ ३१ अगस्त १६ विभिन्न अपराधिक कांड दर्ज है वहीं छोटे लाल महतो गढ़पुरा थाना कांड सं० २०/१९ ११ फरवरी १९ पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज है । सिकंदर कुमार ,चन्दन कुमार , मुकेश कुमार इत्यादि अपराधियों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहियार अख्तर के द्वारा विशेष गठित छापेमारी टीम में अमित कुमार पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रोषड़ा के नेतृत्व में पु०अ०नि० राजकिशोर सिंह , हारुण रशीद खां , उपेन्द्र प्रसाद सिंह सहित सशस्त्र बल शामिल थे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live