अपराध के खबरें

युवक की गिरफ्तारी पर गोलबंद ग्रामीणों ने खोला मोर्चा



उच्चाधिकारियों से की जांच की मांग

प्रशासन को दिया अल्टीमेटम,एक सप्ताह के बाद करेंगे आंदोलन

राजेश कुमार वर्मा/पदमाकर लाला

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के विधापतिनगर थाना कांड संख्या-109/19 में मलकलीपुर गांव निवासी देवनीति सिंह के पुत्र गोलू कुमार सिंह की गिरफ्तारी से आक्रोशित ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। इस बाबत सोमवार को मलकलीपुर गांव में मलकलीपुर व सुभानीपुर गांव के बुद्धिजीवियों, सामाजिक - राजनीतिक कार्यकर्ताओं व  जनप्रतिनिधियों ने एक आक्रोश सभा का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता समाजसेवी सत्येन्द्र प्रसाद सिंह ने की। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग खासकर महिलाएं मौजूद रहीं । सभा में थाना कांड संख्या- 109/19 में गिरफ्तार युवक को ग्रामीणों ने निर्दोष बताते हुए कहा कि एक साजिश व आपसी रंजिश के तहत गोलू कुमार को आरोपित किया गया है। इसको लेकर ग्रामीणों मेंं आक्रोश व्याप्त है। उपमुखिया धर्मराज चैतन्य ने कहा कि कुछ दिनों पहले  युवक निकटवर्ती गांव मिर्जापुर की एक युवती से प्रेम विवाह किया था। तभी से वो कतिपय लोगों के निशाने पर था। इस बीच एक भूमि विवाद में भी उक्त युवक का नाम घसीटा गया । उमेन्द्र सिंह बुलानी ने कहा कि लूट की एक फर्जी घटना को साजिशन अंजाम देने के बाद सामाजिक सरोकार से जुङे युवक को फंसाया गया है। नतीजतन ग्रामीणों में  तनाव व्याप्त है। उक्त सभा में निर्णय लिया गया कि इस ओर सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा हस्ताक्षरित एक आवेदन पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों को दिया जाएगा। यदि एक सप्ताह के भीतर इस पर कोई पहल नहीं की गयी तो क्रमबद्ध सङक जाम, धरना - प्रदर्शन, आमरण अनशन व आत्मदाह करने को बाध्य होंगे । इस मौके पर अनिल कुमार सिंह , तिलेन्द्र कुमार सिंह, अंजनी सिंह, जागेश कुमार सिंह, रामभूषण सिंह, शैलेन्द्र सिंह, कमलू राय, नेहा कुमारी, अनिता कुमारी, उमेन्द्र सिंह, धर्मराज सिंह, हरेराम महतो, कैलाश राय, अमन सिंह, बिंदेश्वरी महतो, झमन सदा, मीना देवी, मृदुला देवी, बशरा खातून आदि मौजूद रहे। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live