राजेश कुमार वर्मा/अब्दुल कादिर
ताजपुर /समस्तीपुर (मिथिला हिंदी न्यूज) समस्तीपुर जिले के ईदगाह में सोमवार को मुस्लिम भाइयो द्वारा शांति व भाईचारे के साथ पूरी अकीदत के साथ ईद-उल-जोहा की नमाज अता की गई । इस अवसर पर रहीमाबाद बड़ी ईदगाह, कस्बे आहर जनता मैदान स्थित ईदगाह, शाहपुर बघौनी बड़ी ईदगाह, भेरोखरा, हरिशंकरपुर बघौनी समेत लगभग एक दर्जन ईदगाह पर आज सुवह सात बजे से आठ बजे तक अता की गई । वही लोग एक दूसरे को गले लगाकर ईद-उल-जोहा का मुबारकबाद दिया । इस मौके पर मुबारकबाद देते हुए प्रखंड युवा राजद अध्यक्ष मो.माहताव आलम विक्की ने लोगो से शांति, प्यार व भाईचारे के साथ ईद-उल-जोहा का त्योहार मनाने की अपील की । साथ ही उन्होंने कहा कि ईद-उल-जोहा केवल जानवरो की कुर्बानी नहीं है बल्कि अपने 0अंदर के बुराइयों की कुर्बानी है ।