राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर मुफस्सिल पुलिस मोटरसाइकिल चोर गिरोह के साथ ही ग्रामीण इलाकों में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले अपराधी गिरोह को हथियार और चोरी के चार मोटरसाइकिल के साथ , गृहचोरों का गिरोह की गिरफ्तारी और माइक्रो फाइनेंस कम्पनी से हुई लूट का उद्भेदन करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है । आज पुर्वाहृन ११.३० बजे मुफ्फसिल थाना पर आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन ने पत्रकारों को जानकारी देते हुऐ कहा की गहन आसूचना संकलन पश्चात कई संभावित स्थानों पर बाईक चेंकिग लगाई गई । जिसमें कई प्रयासों के पश्चात गरूआरा रोड में बाईक चेकिंग के दौरान दिनांक २३/२४ अगस्त १९ की रात्रि में एक बाईक पर तीन लोगों को सवार पकड़ा गया । चेकिंग के दर्मियान ही इनलोगों के पास से पिस्टल सहित चार कारतूस की बरामदगी की गई तथा बाईक खोलने एंव तोड़ने का सामान " मास्टर चाभी " की बरामदगी किया गया है । उसके बाद एक टीम द्वारा गहन पुछताछ किया गया तो पता की ऐ लोग अपराध का संचालन अपने गृहपते से न कर किराया के मकान में कमरा लेकर अपराध करते है । इनके किराए के मकान के कमरे जो मथुरापुर में था , वहां छापेमारी की गई तो वहां से लूट में प्रयुक्त पल्सर बाईक एंव अन्य संदिग्ध समान बरामद हुआ । पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि पुनः इन लोगों को अलग - अलग कर पुछताछ करने पर शहर तथा आसपास के क्षेत्रों से चोरी गए दर्जनों मोटरसाइकिल की चोरी किये जाने की बात इनलोगों के द्वारा स्वीकार किया गया । इनलोगों के स्वीकारोक्ति ब्यान के आधार पर अलग अलग स्थानों से कुल चार ( ०४ ) बाईक बरामद किया गया है जो पिछले दो तीन माह के अंदर चोरी की गई थी । इन्होंने आगे बताया की पुन: इनलोगों से पुछताछ से स्पष्ट हुआ कि पकड़ा गया एक अभियुक्त मनीष कुमार पिता रामप्रसाद सिंह जो नीरपुर वार्ड नं०: ०४ का रहने वाला है।उसके द्वारा ही नीरपुर में चार दिन पूर्व संध्या में कई राउंड ग्रामीण क्षेत्र में फायरिंग कर दहशत फैलाने का काम किया गया था।फायरिंग करने में प्रयुक्त पिस्टल बरामद कर लिया गया है जिसके आधार पर मुफस्सिल थाना कांड सं० ४२१/१९ दिनांक २४ अगस्त१९ अन्तर्गत धारा ४१४/४१२ भा०द०वि० व २५(०१-बी) ए २६/३५ शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है। इन अभियुक्तों के पास से गृह चोरी हेतू कई संदिग्ध सामान प्राप्त हुऐ है । इनलोगों के पास से प्राप्त मोबाईल नम्बरों के आधार पर मुफस्सिल और पूसा , वैनी क्षेत्र में हुऐ चोरी की घटनाओं में इनकी संलिप्तता संभावित है ।आगे की अनुसंधान में सबूत मिलते ही इनलोगों को पुनः रिमांड पर भी लिया जा सकता है । पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि पुछताछ से यह भी स्पष्ट हुआ है कि इनलोगों के संपर्क में कुछ अन्य जिले के क्रिमिनल भी है जो इनके किराए के कमरे में रूककर अपराध को अंजाम देकर यहां से निकल जाते जाते थे। इनमें एक अपराधी अजय कुमार है जिसे हाजीपुर से गिरफ्तार किया गया है।वहीं एक अन्य अपराधी लखीसराय का धर्मवीर शामिल हैं जो फरार है। फिलहाल चार अभियुक्तों को चोरी के चार मोटरसाइकिल सहित ०१ नाईन एम.एम.का पिस्टल , चार जिन्दा कारतूस , वाहन मास्टर चाभी ०१ , लॉक तोड़ने वाला सावल ,रेती व बंगरा से दिनांक ११० जुलाई १९ को लूटे गए सैमसंग कम्पनी का टैब के साथ मनीष कुमार पिता रामप्रसाद सिंह निवासी वार्ड नं० :०४ नीरपुर थाना मुफस्सिल , समस्तीपुर , प्रवीण कुमार पिता दीपनारायण शर्मा निवासी वार्ड नं०: ११ भेरोखड़ा थाना ताजपुर , समस्तीपुर व अजय राय पिता प्रदीप राय निवासी बहुआरा , थाना पातेपुर जिला वैशाली के साथ ही पप्पू साह को गिरफ्तार करते हुऐ जेल भेजा जा रहा हैं। पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को आगे बताया गया कि करीब आधा दर्जन अपराधियों का नाम इनलोगों से पुछताछ कर इनके नाम पता चिन्हित कर लिया गया है जिनकी गिरफ्तारी शीघ्रातिशीघ्र कर लिया जाएगा। किराए के मकान से गिरोह चलाने के साथ ही गांवों में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले गिरोह की बात सुनकर प्रेसवार्ता में पत्रकार आर.के.राय के द्वारा पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन से यह पुछे जाने पर की गिरफ्तार किए गए अभियुक्त कहां से पकड़े गए तो उन्होंने कहा कि लॉज में विद्यार्थियों के नाम पर अपराध की योजना बनाते थे और अपराध करते थे । इनके द्वारा पुलिस अधीक्षक को बताया की पत्रकारों द्वारा कई बार मुफस्सिल और टाउन थानाक्षेत्रान्तर्गत विभिन्न लॉजों में निवास कर रहे छात्रों की सूची मकान मालिकों से मांगे जाने की बात कहा गया जिसे नजरअंदाज किया जा रहा है । इस बात को पुलिस अधीक्षक ने गंंभीरता से लेते हुऐ पत्रकारों से कहा की शीघ्र ही लॉज , मकान में रहने वाले किरदार व छात्र की सूची मकानमालिक व लॉज मालिकों से मांग की जाएगी ।