अपराध के खबरें

चौरासी कार्टून शराब के साथ दो शराब माफियाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल


राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । चौरासी कार्टून शराब के साथ दो शराब माफियाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल । समस्तीपुर पुलिस प्रशासन द्वारा मुफस्सिल थाना पर आयोजित प्रेसवार्ता में सदर पुलिस उपाधीक्षक प्रीतिश कुमार के कथनानुसार गरूआरा रोड को अपराध की दृष्टि व संवेदनशीलता को देखते हुए हैं पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन के आदेशानुसार इस सड़क मार्ग पर विशेष निगरानी रखी जा रही हैं। इसी क्रम में दिनांक २६ अगस्त १९ की रात्रि में गहन वाहन की चेकिंग की जा रही थी ।। उन्होंने आगे कहा कि इसी दर्मियान देर रात को तेज गति से जा रहे तीन लग्जरी वाहन चालक को रुकने का इशारा किया गया जिसमें ०२ वाहन निकल भागे , परन्तु तीसरे वाहन को अवरोध उत्पन्न कर रोका गया। रोके गए वाहन हुडंई कार सं० डी०एल०: ११ सी०ए० ३९८१ के पिछले सीट व डिक्की में कुल २२ कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद हुआ । पकड़े गए चालक जो वाहन का मालिक भी है अपना नाम अरुण कुमार साह पिता रामचंद्र साह ग्राम गोही थाना वारिसनगर जिला समस्तीपुर का निवासी बताया ।
प्रेसकर्मियों को पुलिस उपाधीक्षक ने आगे कहा की वृहद पुछताछ करने के बाद भागने वाले वाहन स्काँर्पियो कार चालक का नाम शंभू सिंह निवासी। ग्राम मन्नीपुर मंदिर के पास बताया । आगे उसने कहा कि तीनों ही वाहन से शराब मन्नीपुर शम्भू सिंह के यहां लेकर जा रहे थे । शराब प्राप्ति स्त्रोत के बारे में पूछा गया , तत्काल ही उस स्थान पर छापेमारी की गई । छापेमारी स्थल पर एक खाद के गोदाम था जो आदित्य ठाकुर ग्राम श्रीरामपुर अयोध्या थाना पुसा का है । वहां से एक अन्य शराब कारोबारी गणेश पासवान निवासी ग्राम सकरा जिला मुजफ्फरपुर का रहने वाला है को गिरफ्तार कर लिया गया । इस छापेमारी टीम में समस्तीपुर सदर पुलिस उपाधीक्षक प्रीतिश कुमार के नेतृत्व में मुफस्सिल थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य के अलावे पु०अ०नि० शहवाज आलम के साथ ही पूसा थानाध्यक्ष कामेश्वर शर्मा सहित कई पुलिस कर्मी शामिल थे । छापेमारी के दर्मियान वरना कार - ०१, स्कार्पियो -०१ , बोलेरो - ०२ , बाईक ग्लैमर - ०१ , ७२४ लीटर चौरासी कार्टून अंग्रेजी शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । दूसरी ओर शहर में चर्चा है की पुलिस प्रशासन द्वारा राजनीतिज्ञों को बचाने की कवायद में ऐसा किया गया है। । जबकि सच्चाई कुछ और है । 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live