अपराध के खबरें

जनता दल युनाइटेड के पंचायत स्तरीय संगठन का चुनाव सम्पन्न

 
       
राजेश कुमार वर्मा/अमरदीप कुमार

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के बिथान प्रखंड के मरथुआ, सखवा तथा बेलसंडी पंचायतों में जनता दल युनाइटेड के पंचायत स्तरीय संगठन का चुनाव पीठासीन पदाधिकारी अशोक कुमार, मो. मोजाहिदुल इस्लाम तथा रविन्द्र कुमार रवि के उपस्थिति में कराया गया । बेलसंडी पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए शिवकुमार यादव तथा डेलिगेट मेंबर के लिए उमेश यादव और शंकर कुमार चौधरी , मरथुआ पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए राजकुमार यादव, डेलीगेट मेम्बर के लिए विनोद कुमार राय व राजेन्द्र सदा तथा सखवा पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए नवीन कुमार, डेलीगेट मेमार के लिए राम दुलारी देवी व राम प्रकाश यादव का चयन किया गया । मौके पर विधायक राजकुमार राय ,जद (यू) नेता शिवशंकर यादव , पदाधिकारी , रवीन्द्र कुमार रवि,रजनीश कुमार राजू सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live