राजेश कुमार वर्मा संग/अब्दुल कादिर
ताजपुर /समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज ०१अगस्त १९ । ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे आहर पंचायत में मुख्यमंत्री द्वारा सात निश्चिय के अंतर्गत हर घर नल का जल योजना के तहत कस्बे आहर पंचायत के वार्ड संख्या - ०५ में शुभारंभ मुखिया पति श्री अखिलेश प्रसाद यादव के द्रारा किया गया। मौके पर उपमुखिया धर्मेंद्र कुमार, वॉर्ड सदस्य ब्रहमदेव साह, एनामूल हक,सकील खान, संजय कुमार,राजीव कुमार एवं समस्त ग्रामीण एवं वार्ड के गणमान्य लोगों उपस्थित थे।