राजेश कुमार वर्मा/अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के सिंघिया और विभूतिपुर के ठेकेदार सहित पांच मजदूर की मौत गुरुवार को उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में धंसना गिरने से होने की खबर प्रकाश में आया है। मृतक की पहचान स्व० माधो सदा के पुत्र दामोदर सदा, ठको सदा के पुत्र होरियल सदा, सुरेश सदा के पुत्र संजीव सदा, जवाहर राय के पुत्र विजय राय सभी की पहचान पनशल्ला गाँव के बलहा निवासी के रुप में किया गया है।
वही पांचवा मृतक की पहचान विभूतिपुर प्रखंड निवासी टुनटुन राय के पुत्र शिव कुमार राय के रुप में किया गया है।
सभी मृतक गाजियावाद में डैम्प में मिट्टी खुदाई कर रहे थे इसी बीच धसना गिरने से सभी की दब कर मौत हो जाने की बात बतायी गयी है। मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है । शोकसंतप्त परिवार को गांववाले ढांढ़स देने में लगे है ।
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के सिंघिया और विभूतिपुर के ठेकेदार सहित पांच मजदूर की मौत गुरुवार को उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में धंसना गिरने से होने की खबर प्रकाश में आया है। मृतक की पहचान स्व० माधो सदा के पुत्र दामोदर सदा, ठको सदा के पुत्र होरियल सदा, सुरेश सदा के पुत्र संजीव सदा, जवाहर राय के पुत्र विजय राय सभी की पहचान पनशल्ला गाँव के बलहा निवासी के रुप में किया गया है।
वही पांचवा मृतक की पहचान विभूतिपुर प्रखंड निवासी टुनटुन राय के पुत्र शिव कुमार राय के रुप में किया गया है।
सभी मृतक गाजियावाद में डैम्प में मिट्टी खुदाई कर रहे थे इसी बीच धसना गिरने से सभी की दब कर मौत हो जाने की बात बतायी गयी है। मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है । शोकसंतप्त परिवार को गांववाले ढांढ़स देने में लगे है ।