राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । जल संचय एव जल शक्ति विषयक पाँच दिवसीय युवाओ का प्रशिक्षण शिविर सह कार्यशाला का समापन समारोह आज नारायणपुर डडिया शंभू पट्टी गिफ्ट आफ गाड भवन मे सम्पन्न हुआ| प्रगति आदर्श सेवा केन्द्र और आशा सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान मे नेहरु युवा केन्द्र समस्तीपुर के मार्गदर्शन मे आयोजित इस समारोह को एन जी ओ संघ के सचिव संजय कुमार बबलु आशा सेवा संस्थान के अमीत कुमार वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा जल संचय के लिये यदि हम जागरुक नही होते है तो वह दिन दुर नही जब हमे असमय काल कवलित होने के लिए मजबूर होना होगा| इस अवसर पर सभी युवाओं को महोगनी के पौधे और प्रमाण पत्र प्रदान किये गये | धन्यवाद ज्ञापन प्रगति यूवा मंडल के गुलशन कुमार तिवारी ने किया ।
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । जल संचय एव जल शक्ति विषयक पाँच दिवसीय युवाओ का प्रशिक्षण शिविर सह कार्यशाला का समापन समारोह आज नारायणपुर डडिया शंभू पट्टी गिफ्ट आफ गाड भवन मे सम्पन्न हुआ| प्रगति आदर्श सेवा केन्द्र और आशा सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान मे नेहरु युवा केन्द्र समस्तीपुर के मार्गदर्शन मे आयोजित इस समारोह को एन जी ओ संघ के सचिव संजय कुमार बबलु आशा सेवा संस्थान के अमीत कुमार वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा जल संचय के लिये यदि हम जागरुक नही होते है तो वह दिन दुर नही जब हमे असमय काल कवलित होने के लिए मजबूर होना होगा| इस अवसर पर सभी युवाओं को महोगनी के पौधे और प्रमाण पत्र प्रदान किये गये | धन्यवाद ज्ञापन प्रगति यूवा मंडल के गुलशन कुमार तिवारी ने किया ।