राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर समाजसेवी लोगों ने पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज ही के दिन बिजली विभाग, समस्तीपुर के बाहरी प्रांगण (मुख्य सड़क साइड से) में पौधारोपण किया। वृक्षारोपण के दरम्यान संजय कुमार ने बताया की इस बार सबसे प्रसन्नता वाली बात यह रही की पिछले वर्ष हमलोगों ने जो नीम का छोटा-छोटा पौधा लगाया था, अब वो पेड़ की शक्ल लेने लगा है। ये दृश्य देखकर हमारे सभी साथियों को असीम आनंद की अनुभूति हुई। पौधा तो हम और संतोष जी कल ही खरीद लिए थे, आज अहले सुबह ही हमलोग कुदाल, खुड़पी, बाल्टी इत्यादि सामान लेकर पहुँच गए । हालांकि वहाँ गंदगी बहुत ज्यादा हो गई थी, हमलोगों से जहां तक हुआ उसे साफ करने का प्रयास किया गया उसके बाद पौधारोपन किया। आज 06 नीम और 02 कनेल का पेड़ हमलोगों ने लगाया। कुल 07 पेड़ बिजली विभाग के बाहरी परिसर में और 01 कनेल का पेड़ परिसर के अंदर लगाया। उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में धर्मजीत निर्मल, जयंत उर्फ छोटू, संतोष कुमार , अभिमन्यु कुमार , राजेश कुमार वर्मा , बौआ और अन्य लोग शामिल थे। सभी ने शारीरिक श्रम के साथ नगद राशि देकर भी इस वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाया।
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर समाजसेवी लोगों ने पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज ही के दिन बिजली विभाग, समस्तीपुर के बाहरी प्रांगण (मुख्य सड़क साइड से) में पौधारोपण किया। वृक्षारोपण के दरम्यान संजय कुमार ने बताया की इस बार सबसे प्रसन्नता वाली बात यह रही की पिछले वर्ष हमलोगों ने जो नीम का छोटा-छोटा पौधा लगाया था, अब वो पेड़ की शक्ल लेने लगा है। ये दृश्य देखकर हमारे सभी साथियों को असीम आनंद की अनुभूति हुई। पौधा तो हम और संतोष जी कल ही खरीद लिए थे, आज अहले सुबह ही हमलोग कुदाल, खुड़पी, बाल्टी इत्यादि सामान लेकर पहुँच गए । हालांकि वहाँ गंदगी बहुत ज्यादा हो गई थी, हमलोगों से जहां तक हुआ उसे साफ करने का प्रयास किया गया उसके बाद पौधारोपन किया। आज 06 नीम और 02 कनेल का पेड़ हमलोगों ने लगाया। कुल 07 पेड़ बिजली विभाग के बाहरी परिसर में और 01 कनेल का पेड़ परिसर के अंदर लगाया। उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में धर्मजीत निर्मल, जयंत उर्फ छोटू, संतोष कुमार , अभिमन्यु कुमार , राजेश कुमार वर्मा , बौआ और अन्य लोग शामिल थे। सभी ने शारीरिक श्रम के साथ नगद राशि देकर भी इस वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाया।