अपराध के खबरें

केंद्र व राज्य सरकार , सरकारी महकमे को बदनाम कर सबकुछ निजी मालिकों के हवाले कर रही हैं : फुलकुमार झा



 राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज ) । बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा समस्तीपुर की वृहद सामान्य परिषद की बैठक महासंघ कार्यालय के सभाकक्ष में साथी कौशलेन्द्र मिश्र की अध्यक्षता में हुई । उक्त बैठक में राज्य महासंघ के सहायक मंत्री फुलकुमार झा , उपाध्यक्ष मो० ईशा खां एंव संयुक्त मंत्री नीलम कुमारी इत्यादि को जिला मंत्री राम कुमार झा ने स्वागत किया । जिला मंत्री ने आगत अतिथियों को समस्तीपुर के सांगठनिक तैयारी की जानकारी दी। बैठक को संवोधित करते हुए महासंघ के सहायक महामंत्री फुलकमार झा ने विस्तार से नौ सूत्री मांगों पर चर्चा करते हुए कहा कि केंद्र एंव राज्य सरकार , सरकारी महकमे को बदनाम कर सबकुछ निजी मालिकों के हवाले कर रही हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण रेल , बीएसएनएल , एंव २८ सरकारी संस्थाएं हैं जिन्हें निजी मालिकों के हवाले किया जा चुका है। केन्द्र एंव राज्य सरकार के कार्यालयों में लाखों पद रिक्त हैं परन्तु सरकार स्थाई बहाली नहीं कर रही है और धड़ल्ले से ठेका अनुबंध एंव संविदा पर बहाली कर रही हैं और पढ़ें लिखे बेरोजगार नौजवानों का शोषण कर रही हैं। बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने ०९ अगस्त को बिहार के सभी जिला मुख्यालय में प्रदर्शन एंव धरना के माध्यम से महासंघ मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौपेंगी । अगर सरकार ने वार्ता के माध्यम से समस्याओं का निदान नहीं किया तो आने वाले दिनों में हमें बड़े आन्दोलन पर जाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा । उक्त बैठक को संयुक्त मंत्री नीलम कुमारी ने संवोधित करते हुए कहा कि यह लड़ाई ठेका, अनुबंध पर बहाल कर्मियों के स्थायीकरण नई पेंशन की समाप्ति ग्रेड पे में आवश्यक सुधार होने तक जारी रहेगी । उन्होंने आगे कहा की यह कैसी विडम्बना है की स्थानीय मंत्री, सांसद, विधायक अपनी पुरानी पेंशन ले रहे हैं , परन्तु वर्ष २००४ के बाद बहाल कर्मियों का पेंशन छीन लिए गए। हमें जाति धर्म के नाम पर बहकावे में नहीं आना चाहिए । रोटी का कोई धर्म नहीं होता है , यह सबको चाहिए । हमें सरकार के द्वारा दिशा भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है इससे हमें बचना होगा । उक्त बैठक को प्रमंडलीय मंत्री संजीव कुमार ठाकुर ने संवोधित करते हुऐ उपस्थित कर्मचारियों से कहा की सभी लोगों को एकसाथ होकर यह लड़ाई लड़नी होगी । नियोजित शिक्षकों पर जिस तरह पिछले दिनों निर्दयतापूर्ण व्यवहार और प्रहार किया गया उसकी काफी निंदनीय है। उन्होंने आगे कहा कि सभी नियोजित कर्मियों को समान काम के बदले समान वेतन नहीं मिल जाता हैं यह लड़ाई जारी रहेगी । बैठक में वक्ताओं ने ०९ अगस्त को प्रस्तावित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। बैठक के पूर्व राज्याध्यक्ष लक्ष्मीकांत झा , बिन्दु कुमारी सिंह , कृष्ण कुमार राय , महेन्द्र पंडित , रामनरेश दास , अनिता कुमारी , रामसेवक चौधरी , द्वारिका महतो , राजीव रंजन , दिनेश झा , अनिता कुमारी , संयुक्ता कुमारी , प्रतिभा कुमारी , जितेंद्र कुमार , विनोद कामत , रंजना कुमारी , आशा कुमारी , रामसेवक महतो , वीरेन्द्र कुमार सिन्हा , दिपक कुमार सिंह , अबुलेश , प्रिती नारायण दास इत्यादि वक्ताओं ने अपने अपने विचारों से महासंघ को अवगत कराया। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live