व्यवसायी लूटकांड व बढ़ते अपराध पर सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने जताई चिंता
असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर प्रशासन को दें जानकारी
चार दिनों बाद भी मामले का उद्भेदन करने में पुलिस रही विफल
फोटो: बढ़ते अपराध को लेकर बैठक करते सामजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता
राजेश कुमार वर्मा/पदमाकर लाला
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के
विधापतिनगर प्रखंड के विधापति नगर बाजार के गिट्टी-बालू कारोबारी शिव ट्रेडर्स के मालिक विनोद कुमार सिंह से दस लाख रुपये लूट की घटना के चार दिन बीतने के बाद अब तक मामले का उद्भेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किए जाने को लेकर व्यवसायियों में पुलिस - प्रशासन के विरुद्ध रोष व्याप्त है। इस बाबत मंगलवार को विधापतिनगर व्यवसायी संघ की ओर से विधापति चौक पर एक बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें इलाके के गणमान्य सामाजिक - राजनीतिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी व जनप्रतिनिधि शामिल हुए।पूर्व सरपंच चतुर्भुज प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में वक्ताओं ने कहा कि शांति, समरसता, सद्भाव व एकता का परिचायक रहा विधापतिनगर का इलाका इन दिनों सरेआम राही अपराधियों की नजर पर है। लेकिन इन दिनों बढ़ते अपराध से लोग खौफजदा है। उक्त बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड जदयू अध्यक्ष हरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए समाज में एकजुटता की आवश्यकता है तभी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सकता है।मंडल भाजपा अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने प्रशासन से व्यवसायियों को सुरक्षा देने व असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखते हुए कार्रवाई की मांग की। मुखिया विवेकानंद सिंह ने कहा कि आए दिन हो रही आपराधिक वारदातों से इलाके के लोग सहमे हुए हैं।लूटकांड के मामले में अबतक अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होना पुलिसिया विफलता का परिचायक है। बैठक में उच्चाधिकारियों से शिष्टमंडल मिलने, थाना कांड संख्या 109/19 व 3/19 के अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने, विघापतिनगर प्रखंड को अपराध मुक्त बनाने आदि निर्णय लिया गया। मौके पर अपराध नियंत्रण में सहयोग हेतु एक समिति का गठन किया गया। बैठक में व्यवसायी संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, मुखिया नंदकिशोर महतो, लोजपा अध्यक्ष सुनील सिंह पप्पू, कैलाश पासवान, सरपंच रंजीत सिंह टुनटुन,रामानंद गिरी, चतुरानन गिरी, सुनील कुंवर, संजीव कुमार बेनी, सुशांत कुमार, सुबोध सिंह, बबलू सिंह, संधीर गिरी, राजेश शर्मा, अरूण सिंह,रंजय सिंह, बलवंत चौधरी, संजीव सिंह, सतीश गिरी, नन्हें गिरी, धीरेन्द्र प्रसाद सिंह, रूद्रानंद गिरी,अनीष कुमार सुमन, अरविंद सिंह, प्रशांत कुमार, विनोद गराय आदि मौजूद रहे । समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा