अपराध के खबरें

समस्तीपुर प्रेस क्लब के न्यासियों की बैठक में पत्रकार कल्याण कोष बनाने का निर्णय लिया गया


राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर प्रेस क्लब समस्तीपुर के न्यासी सदस्यों की एक बैठक स्थानीय कोर्ट परिसर में स्थित मोख्तार खाना ( वकालत खाना ) के सभा कक्ष में समस्तीपुर प्रेस क्लब के न्यासी राजेन्द्र कुमार झा अधिवक्ता की अध्यक्षता में जिले के पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया । उक्त बैठक की अध्यक्षता करते हुऐ न्यासी राजेन्द्र झा ने उपस्थित शहरी एंव ग्रामीण इलाकों के पत्रकारों को बताया कि समस्तीपुर प्रेस क्लब समस्तीपुर की स्थापना पत्रकारों के कल्याण के लिए वरिष्ठ पत्रकारों के द्वारा विगत वर्ष में किया गया । इधर जिला सूचना विभाग द्वारा जिलाधिकारी के हवाले से सूचित किया गया है की प्रस क्लब भवन की लीज डीड बनाने व प्रेस क्लब को निबंधन कराने जिसमें आप सबों की सहभागिता अनिवार्य हैं । उक्त बैठक में पत्रकार नवीन कुमार वर्मा ने अपना विचार रखते हुऐ कहा की आज हमारे भाई बन्धुओं को थाने के अधिकारियों द्वारा झुठे मुकदमे में फंसाकर तंगोंतबाह किया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक को चाहिए कि अगर हमारे किसी पत्रकार बन्धु पर किसी प्रकार का आरोप किन्हीं लोगों द्वारा लगाया जाता है तो सबसे पहले उन्हें इसकी सच्चाई की जानकारी लेनी चाहिए जैसा की नहीं हो रहा हैं । वहीं पत्रकार टिंकू कुमार के द्वारा पत्रकारों के लिए कल्याण कोष बनाने की बात कहीं । वहीं समदर्शन के पत्रकार सिकंदर हई ने ताजपुर थाना के थानाध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा मेरे आवेदन को दरकिनार करते हुए मात्र सूचना दर्ज किया गया इस बात की जानकारी जब पुलिस अधीक्षक को दिया गया तो उन्होंने एक लब्जों में कहा कि आपके आवेदन पत्र के अनुसार ऐसा कोई माम नहीं बनता है जबकि दण्ड विधान संहिता 384 का धारा हमारे द्वारा थानाध्यक्ष को दिए गए आवेदन के आधार पर बन जाता। वहीं आरोपी ने मेरे विरूद्ध थानाध्यक्ष से मिलकर झूठा आरोप लगाते हुए जिले से बाहर के थानेदार से मिलकर मुकदमा दर्ज कराया है । उक्त बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने भी अपना अपना विचार व समस्याओं को रखा । उक्त वक्तव्यों का सभी सदस्यों ने समर्थन करते हुऐ जिलाधिकारी सहित पुलिस प्रशासन से पत्राचार करने की बात कहीं । आज की बैठक में उपस्थित सदस्यों से आऐ विभिन्न विचार एंव समस्याओं के निदान करने के लिए उचित कार्रवाई करने के साथ ही जिला कनीय पुलिस प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार करने को लेकर पत्राचार करने , जिला सूचना पदाधिकारी द्वारा पत्रकारों की उपेक्षा करने को लेकर संगठन को मजबूती प्रदान करने व अपनी आवाज को बुलंद करने को लेकर संघर्ष करने , पत्रकारों के कल्याणार्थ कल्याण कोष का गठन करने इत्यादि सहित अगली बैठक में न्यास की सदस्यता पर बल देने का निर्णय उपस्थित पत्रकारों के बीच समस्तीपुर प्रेस क्लब समस्तीपुर के न्यासी राजेन्द्र कुमार झा व विकास कुमार के द्वारा लिया गया । उक्त बैठक में वरिष्ठ पत्रकार नवीन कुमार सिंह"नवीन "ने आगत पत्रकारों का स्वागत किया वहीं बैठक सभा का समापन न्यासी सदस्य राजेन्द्र कुमार झा के संवोधन से हुआ । इस मौके पर समस्तीपुर जिले के सनज्योति हिन्दी पाक्षिक के समाचार सम्पादक व भारत की तस्वीरे पाक्षिक के सम्पादक जयशंकर प्रसाद सिंह , झंझट टाईम्स के प्रकाशक सम्पादक आर०के०राय , मीडिया दर्शन हिन्दी दैनिक के पत्रकार राजेश कुमार वर्मा , बिहार न्यूज सह इंडिया पब्लिक न्यूज के संपादक रमेश शंकर झा , पीटीएन के पत्रकार नवीन कुमार वर्मा , फारूकी तंजीम "उर्दू" के पत्रकार मो० नईमुद्दीन " आजाद" , मीडिया दर्शन के ताजपुर प्रखंड क्राइम संवाददाता अब्दुल कादिर , हिन्दूस्तान के पत्रकार अजय कुमार "बब्लू" , न्यूज ओएमसी के प्रियांशु कुमार , समकालीन तापमान पत्रकार व टाईम पोस्ट के प्रधान सम्पादक प्रवीण कुमार सिन्हा , सम दर्शन हिन्दी पाक्षिक के उप सम्पादक मो० सिकंदर हई , एचबीएन न्यूज चैनल के पंकज कुमार कर्ण , इंडिया अब तक के अमित कुमार , झंझट टाईम्स के पत्रकार मनीष कुमार , क्राईम खबर के नंद कुमार चौधरी , सनज्योति के प्रधान सम्पादक अमरकांत मिश्र , दूर - देहात के सम्पादक विकास कुमार ( न्यासी ) , सीटी न्यूज चैनल के रौशन चौधरी , विभुतिपुर प्रखंड पत्रकार क्राइम खबर के अशोक कुमार , दैनिक जागरण विधि संवाद राजेन्द्र कुमार झा , दैनिक लाइव न्यूज 24 के रामकुमार , हिन्दुस्तान के विधि संवाददाता एन. के. पी. सिंह "नवीन" , अराधना न्यूज चैनल के पत्रकार टिंकू कुमार , वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार सिन्हा , मीडिया दर्शन के पत्रकार संजय कुमार इत्यादि मौजूद थे । 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live