राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । लोक स्वातंत्रय संगठन जिला इकाई समस्तीपुर (पि.यु.सि.एल) के द्वारा श्री शिवचन्द्र प्र० राजगृहार अधिवक्ता की अध्यक्षता के नेतृत्व गठित बैठक को मुख्तारखाना कचहरी समस्तीपुर में आयोजन किया गया । जिसमें मॉब- लिंचिंग पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई । इसके साथ ही मानव अधिकार का उल्लंघन के साथ - साथ कश्मीर समस्याओं को मुख्य रुप से उठाया गया तथा धारा 370 एवं 35 ए को समाप्त करने कि मांग सरकार द्वारा कि गई है । साथ ही जिला में हो रही मानवअधिकार कि दुरुपयोग पर उपस्थित अतिथियों ने खेद जताया।
चर्चा में सच्चिदानन्द प्रसाद महासचिव (पी. सी. यु. एल) , मिथलेश प्रसाद , अशोक प्रसाद वर्मा , शत्रुध्न नारायण सिंह, (कार्यकारी सदस्य) जितेन्द्र कुमार पाण्डेय, आदित्य नाथ झा, अधिवक्ता- पवन कुमार झा, सीमा कुमारी (पुर्व वार्ड आयुक्त) , मुरारी वर्मा , केशव प्रसाद एवं अन्य लोगों ने इस बैठक में शामिल होकर सफल बनाया ।
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । लोक स्वातंत्रय संगठन जिला इकाई समस्तीपुर (पि.यु.सि.एल) के द्वारा श्री शिवचन्द्र प्र० राजगृहार अधिवक्ता की अध्यक्षता के नेतृत्व गठित बैठक को मुख्तारखाना कचहरी समस्तीपुर में आयोजन किया गया । जिसमें मॉब- लिंचिंग पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई । इसके साथ ही मानव अधिकार का उल्लंघन के साथ - साथ कश्मीर समस्याओं को मुख्य रुप से उठाया गया तथा धारा 370 एवं 35 ए को समाप्त करने कि मांग सरकार द्वारा कि गई है । साथ ही जिला में हो रही मानवअधिकार कि दुरुपयोग पर उपस्थित अतिथियों ने खेद जताया।
चर्चा में सच्चिदानन्द प्रसाद महासचिव (पी. सी. यु. एल) , मिथलेश प्रसाद , अशोक प्रसाद वर्मा , शत्रुध्न नारायण सिंह, (कार्यकारी सदस्य) जितेन्द्र कुमार पाण्डेय, आदित्य नाथ झा, अधिवक्ता- पवन कुमार झा, सीमा कुमारी (पुर्व वार्ड आयुक्त) , मुरारी वर्मा , केशव प्रसाद एवं अन्य लोगों ने इस बैठक में शामिल होकर सफल बनाया ।