राजेश कुमार वर्मा/अब्दुल कादिर
ताजपुर /समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न योजनाओं में गड़बड़ी को लेकर स्थानीय ताजपुर निवासी गिलमान अहमद व जदयू के जिला संगठन प्रभारी बेगूसराय ने बिहार के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव एवं निदेशक महोदय को पत्र लिखा है, जिसमे जिक्र किया है कि प्रखंड ताजपुर के हरिशंकरपुर बघौनी पंचायत में आदेशफलक पर मुखिया एवं पंचायत सचिव के बिना हस्ताक्षर के योजना पर बगैर सूचना एवं योजना के नाम के प्राक्कलन पी0टी0ए0 एवं कार्यपालक अभियंता का हस्ताक्षर कर प्राक्कलन राशि बीस लाख 42 हजार 34 रुपये का बंदर बाँट किया गया है। जिसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। वही मुख्य मंत्री ग्रामीण पेयजल योजना में नियम के बिल्कुल विपरीत कार्य करने एवं सरकारी राशि का बंदरबांट करने को लेकर लिखा है कि प्रखंड में कुल सोलह पंचायत के कुल 205 वार्ड है , जिसमे लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है, या कार्य प्रगति पर है। परन्तु कहीं भी प्राक्कलन के अनुसार कार्य नही किया गया है। प्रखंड जेई अजय कुमार भारती द्वारा दर्जनों पंचायत से लगभग पचास लाख रुपये उठाकर घटिया सामग्री पेयजल योजना में लगा रहे हैं। जिसके कारण वार्ड समिति पूर्णतः निष्क्रिय है। किसी किसी योजना में तो कनीय अभियंता द्वारा प्राक्कलन राशि निकासी के बावजूद भी अभी तक कार्य शुरू नही किया गया है, जो चिंता का विषय है। सम्बन्धित तथ्यों पर ध्यान आकर्षित करते हुए जांच की मांग की है। तीसरा आवेदन उन्होने निदेशक महोदय को लिखा है, जिसमे जिक्र किया है कि कनीय अभियंता अजय कुमार भारती पूसा एवं ताजपुर प्रखंड समस्तीपुर के द्वारा सात वर्षों से एक हीं स्थान पर रहकर रिश्वत से करोड़ों रुपए अर्जित किया है। नियोजन के वक्त उक्त जेई एक मामूली आदमी था, आज वो या उसके रिस्तेदार एकाएक करोड़पति कैसे हो गये।