राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । कुसुम पाण्डेय स्मृति साहित्यिक संस्था, चानमारी के तत्वावथान में आज शाम एक भव्य कवि सम्मेलन - सह - मुशायरा का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रगतिशील लेखक संघ के उपाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार डॉ परमानन्द लाभ की नव प्रकाशित मैथिली पुस्तक "ईक्षण-इड़ा" का लोकार्पण किया जायेगा। समारोह में शिवेन्द्र कुमार पाण्डेय, ई अजीत कुमार सिंह, प्रवीण कुमार चुन्नु, विष्णु केडिया, राज कुमार राय, राकेश कुमार राय, धनेश्वर शर्मा, देवजी, डॉ तरुण, डॉ अशोक कुमार सिन्हा, सुबोधनाथ मिश्रा, विनय कृष्ण, डॉ नरेश कुमार विकल, द्वारिका राय सुबोध, आचार्य परमानन्द प्रभाकर, डॉ ज्वाला सांध्यपुष्प, डॉ ब्रह्मदेव कार्यी, डॉ गंगा प्र सतमलपुरी, राकेश मोहन, चान्द मुसाफिर, प्रो अंजु, प्रो सविता, डॉ सुषमा पाण्डेय सहित कतिपय कवियों, गज़लकारो, लेखकों, गीतकारों के सम्मिलित होने की संभावना है।