रोहित कुमार सोनू
सीतामढ़ी :- पुपरी अनुमंडल के भूलन चौक से पुपरी गांव में जाने वाली मुख्य सड़क पर ग्यारह हजार बिजली का तार झूल रहा, जो दुर्घटना को हर समय दावत दे रहा है। लोगों के बीच दुर्घटना की आशंका बनी रहती। इस रास्ते से गांव के लोगों का दिनभर आना-जाना लगा रहता है। तेज हवा या अन्य कारणों से झूलता हुआ जर्जर तार कभी गिर सकता है और बड़ी घटना हो सकती है। वहां के लोगों का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार लाइनमैन और जेई सहित विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया। तार बदलने की गुहार लगाई गई, लेकिन कोई भी बिजली विभाग के कर्मचारी और अधिकारी मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। समय रहते अगर यह समस्या का समाधान नहीं किया गया तो, बड़ी घटना होने की आशंका बनी रहेगी। आए दिन घट रही अन्य अप्रिय घटनाओं के बावजूद बिजली विभाग के अधिकारी व प्रशासन पहले सचेत नहीं हो रही है। इस संबंध में वहां के स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से जल्द से जल्द जर्जर तार कि जगह कौभर वाली तार लगाने की मांग की है।
रास्ते से जाते है स्कूली बच्चे : इसी रास्ते से तिलक साह मध्य विद्यालय में पढ़ने के लिए प्रतिदिन सैकड़ों बच्चे स्कूल जाते हैं । गांव के ग्रामीण इस रास्ते से आते जाते हैं छोटे-छोटे टेम्पो वाहन भी उसी रास्ते से आते जाते हैं, जिससे महज 6 से 7 फीट की ऊंचाई पर ग्यारह हजार का बिजली का खुला तार झूल रहा है। जो हादसे को आमंत्रण दे रहा है ।ग्रामीण रितेश कुमार गुड्डू, रंजन कुमार, चंदन कुमार, कुलदीप पंडित, हरि पंडित, कारी मुखिया, जितेन्द्र कुमार मुखिया , सहित अन्य लोगों ने तार बदले जाने की मांग की है।