माले ने भी जांच कर कारबाई की मांग एसडीओ से की
राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज)
अनुमंडल कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर जाति, आवासीय आदि प्रमाण-पत्र बनाने में आवेदकों द्वारा धांधली की शिकायत करने पर ०२ अगस्त को जांच करने उक्त काउंटर पर पहुंचे राजद जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह चंदेल ने बताया कि काउंटर पर खड़े लोगों के बजाय अंदर में जमा आवेदन को गलत तरीका से संपादित किया जा रहा था। इसके बारे में जब उन्होंने पूछताछ की तो एडीएसओ नवीन कुमार सिंह ने अंदर हाथ पकड़कर खींच लिया और बोला कि इसमें क्या गड़बड़ हो रहा है,नेता बनते हो,कहते हुए गाली-गलौज करने लगा एवं कालर पकड़कर गर्दन दबाते हुए, धक्कामुक्की करते हुए पुलिस को बुलाने की धमकी देने लगे। वहां उपस्थित कर्मचारी एवं अन्य लोगों द्वारा बचाने पर, उन्होंने कहा कि वे अपमानित होकर वापस हो गये। उन्होंने कहा कि इस घटना से वे काफी मर्माहत हैं।उनके मान- सम्मान को ठेस पहुंचा है। वे मोबाईल फोन से इस घटना की जानकारी अनुमंडलाधिकारी को दी पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से वे आहत हैं। उन्होंने कहा कि ०५ अगस्त तक कार्रवाई नहीं की गई तो ०६ अगस्त को वे मजबूर होकर अनुमंडल कार्यालय में करीब १२ बजे आत्मदाह करेंगे। उन्होंने इस आशय की शिकायती आवेदन अनुमंडलाधिकारी, जिलाधिकारी, मुख्यमंत्री सहित अन्य राजनीतिक दलों को भी देकर न्याय की गुहार लगाई है।
इस मामले की जांच कर आरोपी पर कार्रवाई की मांग भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया है। माले नेता सुरेंद्र ने कहा कि जाति, आवासीय, आचरण आदि प्रमाण-पत्र बनाने में धांधली की जाती है।गलत तरीका से अधिकारी कर्मी को सह देकर अवैध वसूली कराते हैं। न्याय को लेकर जनपक्षीय इस लड़ाई में माले राजद नेता के साथ है। माले नेता सुरेंद्र ने राजद नेता से आत्मदाह न कर लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष चलाने की अपील की है।