राजेश कुमार वर्मा
दरभंगा ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । सी० एम० साइंस कॉलेज दरभंगा में एन्एसयूआई के प्रदेश सचिव अनुराग सिंह गौतम पर कुछ कर्मचारियों द्वारा जानलेवा हमला के विरुद्ध दरभंगा एन्एसयूआई के जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार शनिवार के दिन प्रधानाचार्य से मिलकर घटना में संलिप्त कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की मांग किया है मालूम हो कि दरभंगा का A ग्रेड कॉलेज सी० एम० साइंस कॉलेज में एन्एसयूआई के प्रदेश सचिव अनुराग सिंह गौतम पर कुछ कर्मचारियों द्वारा जानलेवा हमला के विरुद्ध दरभंगा एन्एसयूआई के जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार प्रधानाचार्य से मिले और लिखित आवेदन देते हुये श्री कुमार ने प्रधानाचार्य से गुहार लगाते हुऐ कहाकी घटना में संलिप्त कर्मचारियों पर जल्द से जल्द उच्चस्तरीय जांच कर सख्त से सख्त कार्रवाई करने का कष्ट कॉलेज प्रशासन करे । अन्यथा बाध्य होकर दरभंगा एन्एसयूआई के छात्र उग्र आंदोलन करने पर विवश होगा । उन्होंने आगे कहा कि कर्मचारियों का कुकृत्य उजागर करने से छात्रनेता पर जानलेवा हमला और गोली मारने का धमकी मिलता है । दरभंगा का नंम्बर 1 कॉलेज में कॉलेज प्रशासन संज्ञान ले नहीं तो इसका खामियाजा कॉलेज प्रशासन को भुगतना पड़ेगा। उपरोक्त जानकारी छात्रनेता मीडिया प्रभारी सुमित राय के साथ ही दरभंगा एन्एसयूआई के जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने दूरभाष के माध्यम से प्रेस को दिया।
दरभंगा ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । सी० एम० साइंस कॉलेज दरभंगा में एन्एसयूआई के प्रदेश सचिव अनुराग सिंह गौतम पर कुछ कर्मचारियों द्वारा जानलेवा हमला के विरुद्ध दरभंगा एन्एसयूआई के जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार शनिवार के दिन प्रधानाचार्य से मिलकर घटना में संलिप्त कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की मांग किया है मालूम हो कि दरभंगा का A ग्रेड कॉलेज सी० एम० साइंस कॉलेज में एन्एसयूआई के प्रदेश सचिव अनुराग सिंह गौतम पर कुछ कर्मचारियों द्वारा जानलेवा हमला के विरुद्ध दरभंगा एन्एसयूआई के जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार प्रधानाचार्य से मिले और लिखित आवेदन देते हुये श्री कुमार ने प्रधानाचार्य से गुहार लगाते हुऐ कहाकी घटना में संलिप्त कर्मचारियों पर जल्द से जल्द उच्चस्तरीय जांच कर सख्त से सख्त कार्रवाई करने का कष्ट कॉलेज प्रशासन करे । अन्यथा बाध्य होकर दरभंगा एन्एसयूआई के छात्र उग्र आंदोलन करने पर विवश होगा । उन्होंने आगे कहा कि कर्मचारियों का कुकृत्य उजागर करने से छात्रनेता पर जानलेवा हमला और गोली मारने का धमकी मिलता है । दरभंगा का नंम्बर 1 कॉलेज में कॉलेज प्रशासन संज्ञान ले नहीं तो इसका खामियाजा कॉलेज प्रशासन को भुगतना पड़ेगा। उपरोक्त जानकारी छात्रनेता मीडिया प्रभारी सुमित राय के साथ ही दरभंगा एन्एसयूआई के जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने दूरभाष के माध्यम से प्रेस को दिया।