अपराध के खबरें

मिथिला डेयरी के प्रबंध निदेशक डीके श्रीवास्तव आई0 डी0 ए0 पूर्वी क्षेत्र के उपाध्यक्ष हुए निर्वाचित



पूर्वोत्तर राज्य के क्षेत्रों में मिथिला डेयरी बना राज्य का नं०: ०१ उत्पादक : डी०के०श्रीवास्तव

 ब्राजेश कुमार वर्मा

 समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । मिथिला दूध उत्पादक सहकारी संघ लि0 समस्तीपुर डेयरी मिथिलांचल का गौरव  बना।  इसके प्रबंध निदेशक धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव को आई0डी0ए0 पूर्वी क्षेत्र का उपाध्यक्ष चुना गया । इंडियन डेयरी एसोसिएशन आईडीए भारत के डेयरी सेक्टर का प्रतिनिधित्व करने वाली शीर्ष  संस्था हैं । सन् 1948 में गठित इस संस्था ने देश के विश्व में सर्वाधिक दूध उत्पादन के शिखर तक पहुंचाने में अग्रणी भूमिका निभाती है, वर्तमान में इसमें 3000 से अधिक सदस्य है जिनमें वैज्ञानिक, विशेषज्ञ, डेयरी उद्यमी, डेयरी किसान पशुपालक और डेयरी के विभिन्न पहलुओं पर कार्य करने वाले डेयरी कर्मी शामिल है । आई0डी0ए0द्वारा राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय स्तर पर ज्वलंति विषयों पर सम्मेलन एवं कार्यशाला आयोजित की जाती है । जिसके सिफारिशों पर भारत सरकार द्वारा गंभीरता से विचार किया जाता है ।
पहली बार बिहार के 10 में से 9 पदों पर बिहारियों का कब्जा हुआ पूर्वी क्षेत्र के अध्यक्ष पद पर बिहार पटना डेयरी प्रोजेक्ट के प्रबंधक निदेशक सुधीर कुमार सिंह चुने गए इनका पूर्वी क्षेत्र बिहार आसाम झारखंड उड़ीसा पश्चिम बंगाल अरुणाचल प्रदेश इत्यादि है । वहीं मिथिला संघ के प्रबंध निदेशक  डी0के0 श्रीवास्तव की नियुक्ति क्षेत्र के लोगों के लिए गौरव की बात है ।  इस अवसर पर संघ के सभाकक्ष में आयोजित समारोह में संघ के पदाधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा पाग एवं बुके देकर श्री श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया । इस मौके पर संघ के वरीय प्रबंधक मोहम्मद जमीरुद्दीन, लेखा प्रभारी रत्नेश्वर झा, प्रबंधक एसके मिश्रा, डॉ0 अजय कुमार सिन्हा, प्रभारी संग्रहण गनौरी प्रसाद, एस0वी0 रेड्डी इत्यादि उपस्थित थे । उक्त सभा का संचालन  रत्नेश्वर झा ने किया वही सभा का दयाशंकर राय ने किया।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live