अपराध के खबरें

समस्तीपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी कई कांडों का उद्भेदन करते हुऐ 05 अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए भेजा जेल

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है । पुलिस ने कई कांडों के उद्भेदन करते हुऐ ०२ देशी कट्टा, ३१५ बोर के १० जिन्दा कारतूस,०२ बोलेरो पिकअप बीआर ३३ एम ६८९५/बीआर३३ एम ४१००, के साथ ही ०१ टाटा पिकअप बीआर जीए ६७४७, लूट में प्रयुक्त ०१ पल्सर बाईक १५० सीसी, गाड़ी लुटने में प्रयुक्त नींद की दवा एटीभन ०२ एमजी, सहित घटना में प्रयुक्त किया गया ०६ पीस मोबाईल फोन के साथ ही विभिन्न कांडों में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल किया है । उपरोक्त कथन पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को बताया गया ।
    पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि विगत दिनों बाजोपुर चौक के पेट्रोल पंप संचालक से हुई लूट कांड में फरार अपराधियों राहुल उर्फ राजेश कुमार व उसके गिरोह के सदस्यों पर तकनीकी आधार पर निगरानी रखी जा रही थी । इसी बीच प्राप्त तकनीकी सूचना के आधार पर पुन: इस अन्तर जिला गिरोह के सदस्यों के समस्तीपुर में होने की सूचना मिली । सूचना मिलते ही एसडीपीओ सदर प्रीतिश कुमार के नेतृत्व में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष सह पु०नि० विक्रम आचार्य, मुसरीघरारी थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह व सरायरंजन थानाध्यक्ष संजीव चौधरी को छापेमारी टीम में शामिल करते हुए गहन छापेमारी की गई।जिसमें वांछित अभियुक्त. राहुल उर्फ राजेश कुमार पिता जीतेन्द्र सिंह , निवासी कर्मापुर थाना विद्दूपुर के साथ ही इसके अपराधी साथियों को हथियार कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी पश्चात गहन पुछताछ की गई जिसमें पुन:मुफ्फसिल/नगर/मुसरीघरारी में इस गिरोह द्वारा किऐ गए कई घटना का खुलासा किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों से किए गए पुछताछ के बाद मुफ्फसिल थाना कांड सं० ३५०/१९ पेट्रोल पंप लूट का खुलासा हुआ । विदित हो की इस कांड का उद्भेदन पूर्व में किया गया था, पुन: इनके शेष अभियुक्त. राहुल उर्फ राजेश कुमार की गिरफ्तारी की गई। इसके साथ ही मुफ्फसिल थाना कांड सं० ४६४/१९ दिनांक १६ सितंबर १९ मेंं दर्ज पिक अप चोरी ( दो दिनों में बरामद)करते हुऐ कांड का खुलासा किया गया। इसके साथ ही जन्दाहा कांड सं० २२२/१९ दिनांक १३ सितंबर १९ मे चोरी हुआ पिक अप बरामद हुआ। वहीं मुसरीघरारी थाना कांड सं० १०४/१९ दिनांक १५ सितंबर १९ का उद्भेदन हुआ जिसमें दरभंगा के पूर्व एम० एल० सी० का चालक संजीत कुमार मिश्रा से हुए नशा का दवा खिलाकर हुए लूट का खुलासा हुआ है । घटना में प्रयुक्त नशा का दवा एटीमन ०२ एमजी भी बरामद किया गया। इसके अलावा नगर थाना के घोषलेध से चोरी गई पल्सर बाईक भी बरामद किया गया ( इस बाईक से पेट्रोल पंप की घटना को अंजाम दिया गया था इसके साथ ही बेनीपट्टी, मधुबनी से भारत फाईनेंस कंपनी से हुए लूट जो २८ सितंबर १९ को हुई थी के अभियुक्त की गिरफ्तारी से हुआ खुलासा । पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया की विभिन्न स्थानों पर हुए कांडों का गहन पुछताछ में हुऐ खुलासा के साथ ही रवीन्द्र राय पिता रामसुधार राय निवासी पटपारा ,थाना विभूतिपुर को लालगंज थानाकांड सं० २०६/१७ एंव घटहो थानान्तर्गत मुर्गी गाड़ी लूट कांड के साथ ही राहुल कुमार उर्फ राजेश कुमार पिता जीतेन्द्र सिंह निवासी कर्मापुर थाना विद्दूपुर जिला वैशाली को भगवानपुर थाना कांड सं० १५५/१५ धारा ३९५ भादवि ( वीणा शाही पेट्रोल पंप लूट ) सहित अन्य कई लूट , डकैती चोरी एंव हथियार रखने व भगवानपुर थानाकांड सं० १६९/१९ दिनांक २६ सितंबर १९ धारा ३९९/४०२ भादवि २५(१७-बी)ए/२६/३५ आर्म्स एक्ट में वहींं कंचन सिंह उर्फ राजीव कुमार ( २८ ) पिता केदार प्रसाद सिंह निवासी धर्मपुर बांदे थाना पटोरी जिला समस्तीपुर को पूर्व के चोरी में गिरफ्तार किया गया है वहीं उक्त अभियुक्त उत्पाद अधिनियम में चार बार जेल की हवा खा चुका है के साथ ही अनुज कुमार (२५) पिता शिवनारायण महतो निवासी चांदचौर डीह थाना उजियारपुर जिला समस्तीपुर के साथ ही सुरज कुमार (२२) पिता रामसूरत साह निवासी हरप्रसाद विशनपुर जिला समस्तीपुर को गिरफ्तार करते हुऐ जेल भेजा गया है इस गिरफ्तारी के साथ ही कांडों का खुलासा किया गया । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live