राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज 9 सितंबर 2019 ) ।रोजगार के सवालों को केंद्र कर इंकलाबी नौजवान सभा के बैनर तले 11 सितंबर को समस्तीपुर समाहरणालय का घेराव सरकारी बस स्टैंड से जुलूस निकालकर किया जाएगा।नौजवानों ने इसकी तैयारी के लिए कमर कस कर मैदान में उतर गया है। समस्तीपुर में इनौस के जिलाध्यक्ष रामकुमार एवं जिला सचिव आशिफ होदा के नेतृत्व में,ताजपुर में मो० एजाज एवं नौशाद तौहिदी के नेतृत्व में, सरायरंजन में जिला कमेटी के सदस्य मनोज कुमार, कल्याणपुर में चंद्रवीर कुमार ,उजियारपुर में मोहम्मद अलाउद्दीन,मो० कमालुद्दीनआदि के नेतृत्व में नौजवानों से मिलकर रोजगार फॉर्म भरने एवं 11 सितंबर को फार्म के साथ जिला समाहर्ता के सामने प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जनसंपर्क अभियान शुरू किया गया।इस दौरान युवाओं से रोजगार फार्म भी भरवाया जा रहा है। रोजगार के सवाल पर जुलूस एवं प्रदर्शन के माध्यम से फॉर्म जमा करने के निर्णय के आलोक में आज समस्तीपुर में जिलाध्यक्ष एवं जिला सचिव ने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ पर्चा जारी करते हुए बताया कि मोदी और नीतीश सरकार छात्र- नौजवानों के लिए रोजगार के बंद दरबाजे को खोलें।उन्होंने कहा कि आज नौजवानों के सामने भुखमरी की समस्या है। वे रोजगार के लिए दर-द़र की ठोकरें खा रहे हैं। उन्हें जिल्लत भरी जिंदगी जीना पड़ता है। इनौस इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। मौके पर रांची खान, मो० कलाम, मो० जाकीर हुसैन, दिनेश कुमार दास, मो० हुसैन, चांद बाबू, संतोष बैठा आदि मौजूद थे।
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज 9 सितंबर 2019 ) ।रोजगार के सवालों को केंद्र कर इंकलाबी नौजवान सभा के बैनर तले 11 सितंबर को समस्तीपुर समाहरणालय का घेराव सरकारी बस स्टैंड से जुलूस निकालकर किया जाएगा।नौजवानों ने इसकी तैयारी के लिए कमर कस कर मैदान में उतर गया है। समस्तीपुर में इनौस के जिलाध्यक्ष रामकुमार एवं जिला सचिव आशिफ होदा के नेतृत्व में,ताजपुर में मो० एजाज एवं नौशाद तौहिदी के नेतृत्व में, सरायरंजन में जिला कमेटी के सदस्य मनोज कुमार, कल्याणपुर में चंद्रवीर कुमार ,उजियारपुर में मोहम्मद अलाउद्दीन,मो० कमालुद्दीनआदि के नेतृत्व में नौजवानों से मिलकर रोजगार फॉर्म भरने एवं 11 सितंबर को फार्म के साथ जिला समाहर्ता के सामने प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जनसंपर्क अभियान शुरू किया गया।इस दौरान युवाओं से रोजगार फार्म भी भरवाया जा रहा है। रोजगार के सवाल पर जुलूस एवं प्रदर्शन के माध्यम से फॉर्म जमा करने के निर्णय के आलोक में आज समस्तीपुर में जिलाध्यक्ष एवं जिला सचिव ने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ पर्चा जारी करते हुए बताया कि मोदी और नीतीश सरकार छात्र- नौजवानों के लिए रोजगार के बंद दरबाजे को खोलें।उन्होंने कहा कि आज नौजवानों के सामने भुखमरी की समस्या है। वे रोजगार के लिए दर-द़र की ठोकरें खा रहे हैं। उन्हें जिल्लत भरी जिंदगी जीना पड़ता है। इनौस इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। मौके पर रांची खान, मो० कलाम, मो० जाकीर हुसैन, दिनेश कुमार दास, मो० हुसैन, चांद बाबू, संतोष बैठा आदि मौजूद थे।