राजेश कुमार वर्मा/मो० चांद
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के सराय रंजन प्रखंड के करिहारा पंचायत वार्ड नंबर 8 के निवासी मोहम्मद जावेद ,पिता मोहम्मद शहीद उम्र लगभग 30 वर्ष की मृत्यु बीती रात माधोडीह बाबा कारिक मंदिर के समीप 11000 वोल्ट बिजली के तार टूटकर शरीर पर गिर जाने के कारण हो गई। बताया जाता है कि उक्त स्थान पर यह दूसरी घटना है। बिजली विभाग के लापरवाही से गुस्साए लोगों ने उचित कार्रवाई के लिए सातनपुर चौक एनएच 28 मुख्य मार्ग को जाम कर न्याय की मांग कर रहे हैं । समाचार लिखे जाने तक इससे संबंधित कोई भी अधिकारी अभी तक जामस्थल पर नहीं पहुंचे हैं। आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ प्रशासन विरोधी नारे लगाते हुए यातायात व्यवस्था को बाधित कर दिया है।