राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर सु० लोकसभा उपचुनाव २०१९ में लोजपा ,कांग्रेस प्रत्याशी सहित ३० सितंबर १९ तक कुल 11 प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन पत्र जिला निर्वाचन पदाधिकारी के यहां दाखिल किया । बताया जाता है वर्तमान सांसद की मृत्यु हो जाने के कारण उपचुनाव चुनाव आयोग के निर्देश पर जिले में २१ अक्तुबर को मतदान होना है । जिसके लिए लोजपा प्रत्याशी के रूप में स्व० सांसद रामचन्द्र पासवान के पुत्र प्रिंस राज ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । लोकसभा चुनाव २०१९ में लोजपा प्रत्याशी सह सांसद स्व० पासवान से शिकस्त खाऐ कांग्रेस प्रत्याशी डा०अशोक राम ने भी आलाकमान की इच्छा से उपचुनाव १९ में आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । इसके साथ ही वाजिब अधिकार पार्टी से विधानन्द राम, युग क्रांतिकारी पार्टी से रंजू देवी, निर्दलीय शैलेन्द्र चौधरी, सुरज कुमार दास, अनामिका, शशिभूषण दास, निर्दोष कुमार, आनन्द कुमार के साथ ही आशा देवी इसके साथ ही एक सीट के कुल ग्यारह प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन दाखिल कर चुनावी मैदान में ताल ठोकने को तैयार है। अब देखना यह है की जनता वर्तमान सांसद को कितना चाहती है और किसके सर पर ताज पहनाती हैं ।
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर सु० लोकसभा उपचुनाव २०१९ में लोजपा ,कांग्रेस प्रत्याशी सहित ३० सितंबर १९ तक कुल 11 प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन पत्र जिला निर्वाचन पदाधिकारी के यहां दाखिल किया । बताया जाता है वर्तमान सांसद की मृत्यु हो जाने के कारण उपचुनाव चुनाव आयोग के निर्देश पर जिले में २१ अक्तुबर को मतदान होना है । जिसके लिए लोजपा प्रत्याशी के रूप में स्व० सांसद रामचन्द्र पासवान के पुत्र प्रिंस राज ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । लोकसभा चुनाव २०१९ में लोजपा प्रत्याशी सह सांसद स्व० पासवान से शिकस्त खाऐ कांग्रेस प्रत्याशी डा०अशोक राम ने भी आलाकमान की इच्छा से उपचुनाव १९ में आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । इसके साथ ही वाजिब अधिकार पार्टी से विधानन्द राम, युग क्रांतिकारी पार्टी से रंजू देवी, निर्दलीय शैलेन्द्र चौधरी, सुरज कुमार दास, अनामिका, शशिभूषण दास, निर्दोष कुमार, आनन्द कुमार के साथ ही आशा देवी इसके साथ ही एक सीट के कुल ग्यारह प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन दाखिल कर चुनावी मैदान में ताल ठोकने को तैयार है। अब देखना यह है की जनता वर्तमान सांसद को कितना चाहती है और किसके सर पर ताज पहनाती हैं ।