अपराध के खबरें

27 सितंबर को आहूत ताजपुर बीडीओ- सीओ का घेराव स्थगित- सुरेंद्र


राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंडान्तर्गत ताजपुर में 26 सितंबर 2019 शौचालय, आवास योजना, भूमिहीनों  को वास भूमि, बसे को पर्चा,पेंशन में गड़बड़ी, बाजार क्षेत्र में नाला बनाने समेत अन्य मांगों को लेकर 27 सितंबर को हॉस्पिटल चौक से जुलूस निकालकर ताजपुर के बीडीओ-सीओ का घेराव चुनावी आचार संहिता के आलोक में अनुमती नहीं मिलने के कारण स्थगित करने की घोषणा भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की है।
 उन्होंने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि चुनावी आचार संहिता के कारण उक्त जुलूस एवं घेराव कार्यक्रम स्थगित किया जाता है। चुनाव बाद पुनः इस कार्यक्रम को धारावाहिक रूप से अंजाम दिया जाएगा।
    उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर तक शौचालय प्रोत्साहन योजना के सभी लाभूक के खाते में प्रोत्साहन राशि भेजा जाये अन्यथा प्रखंड- जिला ओडीएफ के दिन भाकपा माले एवं महिला संगठन ऐपवा जोरदार प्रदर्शन करेगी। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live