राजेश कुमार वर्मा/रमेश शंकर राय
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर के
गंगापुर चौक के पास एन० एच० 28 पर अनियंत्रित ट्रक ने एक साइकिल सवार शिक्षक को कुचल डाला जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जाता है कि केला लदा ट्रक पटना से बेगूसराय की तरफ जा रहा था कि साइकिल सवार शख्स बीरेंद्र राय को चपेट में ले लिया। मृतक सरायरंजन थाना क्षेत्र के नउआ चौक पंचायत के वार्ड 01 का रहनेवाला बताया जाता है । जानकारी के अनुसार मृतक बीरेंद्र राय मोतिहारी में सरकारी स्कूल में शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत था जो फिलहाल अपने घर समस्तीपुर आया हुआ था।घटना के बाद ट्रक का चालक ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर भागने में सफल रहा।बाद में गुस्साए ग्रामीणों ने काफी देर तक एन०एच० 28 को जाम कर हंगामा भी किया।