राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । छात्र लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रिंस राज और कांग्रेस विधायक डा.अशोक राम समस्तीपुर सुरक्षित सीट पर हो रहे उप चुनाव के लिए 30 सितम्बर को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे । मालूम हो कि वर्तमान सांसद रामचन्द्र पासवान की आकस्मिक मृत्यु हो जाने की वजह से समस्तीपुर (अ0जा0) लोकसभा उप निर्वाचन हेतु चुनावी कार्यक्रम जारी है। इसी के तहत एनडीए गठबंधन से लोजपा प्रत्याशी प्रिंस राज अपने पिता के स्थान पर चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं दूसरी बार पराजित हो चुके कांग्रेस प्रत्याशी डा0 अशोक राम की चुनाव लड़ने की इच्छाशक्ति नहीं रहने के बावजूद भी आलाकमान के जिद्द पर अपनी उम्मीदवारी देने को मजबूर हैं। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा