अपराध के खबरें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 69वें जन्मदिन पर विशेष कार्यक्रम के तहत जाँच शिविर एवं आंगनवाड़ी क्रेन्द्रों द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन

राजेश कुमार वर्मा

 समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 69वें जन्मदिन पर विशेष कार्यक्रम के तहत जाँच शिविर एवं आंगनवाड़ी क्रेन्द्रों द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन मंगलवार को अत्तिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र किसनपुर बैकुन्ठ के प्रागंण में आयोजित किया गया । वही राष्ट्रीय पोषण मेला सह निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का उद्वघाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाँ० रामचन्द्र महतो एवं अविनाश सिंह चन्देल युवा जिला कोषाध्यक्ष भाजपा समस्तीपुर ने किया । वहीं स्वास्थ्य जाँच शिविर कैम्प में आये विभिन्न प्रकार के रोगियों को जॉच कर ईलाज किया गया और नि:शुल्क दवा भी दिया गया । जबकि शिविर में आये रोगियो को पैथोलॉंजी काउंटर से एचआईभी,एच,हेपेटाइटिस बी, मलेरीया , कालाजार, ब्लड शुगर, आदि का टेस्ट कर रोगियों को निःशुल्क दवा दिया गया ।, दुसरी तरफ बाल विकास परियोजना के द्वारा विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों की सेविका ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी 69वें जन्मदिन पर पोषण मेला स्टाॅल लगाकर आयोजन किया गया । जहाँ शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं को पोषण से सम्बन्धित जानकारी दिया गया। वही मेला में डॉ0 रामचन्द्र महतो, स्वास्थ्य प्रबंधक रंजीत कुमार, समन्यव्यक निरंजन कुमार, प्रखंड प्रबंधक आर्यन कुमार केअर इंडिया, पर्यवेक्षिका इंन्द्रा कुमारी , सेविका, ममता, शांती, धर्मशीला, सुनिता, रूकमणी, अंनू, कल्पना, पुनम आदि उपस्थित थे । 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live