राजेश कुमार वर्मा/आदित्य कुमार सिंह
सीवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । सीवान जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर कानून व्यवस्था को धता बताते हुए बाइक सवार एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या करने के बाद करीब दो लाख नगद रुपए के साथ बाइक लूटकर फरार हो गया । उक्त घटना सिवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टिकरी गांव की है । मृतक की पहचान असांव थाना क्षेत्र के डेहुरा निवासी कल्याणदत्त पांडेय के रूप में हुई है । घटना के सम्बंध में सामाजिक कार्यकर्ता श्रीनिवास यादव ने बताया कि कल्याणदत्त पांडेय के बेटी की शादी होने वाली थी । रविवार को वह करीब दो लाख रुपए लेकर बेटी के ससुराल जा रहे थे । इसी दौरान टिकरी गांव के चौर के पास अपराधियों ने उन्हें गोली मार दिया और उनके पास से नगद रुपयों के साथ - साथ उनकी बाइक को लूट कर फरार हो गए । वहीं गोली लगने से कल्याण पांडेय की तत्काल मौके पर ही मौत हो गई ।
उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया । बता दें कि सीवान में इन दिनों रोजाना अपराधी हत्या की घटना को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं । जिले में सिलसिलेवार हो रही हत्याओं के बावजूद सीवान पुलिस अपराधियों को पकड़ने के बजाय हाथ पर हाथ धरकर बैठी हुई है ।
सीवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । सीवान जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर कानून व्यवस्था को धता बताते हुए बाइक सवार एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या करने के बाद करीब दो लाख नगद रुपए के साथ बाइक लूटकर फरार हो गया । उक्त घटना सिवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टिकरी गांव की है । मृतक की पहचान असांव थाना क्षेत्र के डेहुरा निवासी कल्याणदत्त पांडेय के रूप में हुई है । घटना के सम्बंध में सामाजिक कार्यकर्ता श्रीनिवास यादव ने बताया कि कल्याणदत्त पांडेय के बेटी की शादी होने वाली थी । रविवार को वह करीब दो लाख रुपए लेकर बेटी के ससुराल जा रहे थे । इसी दौरान टिकरी गांव के चौर के पास अपराधियों ने उन्हें गोली मार दिया और उनके पास से नगद रुपयों के साथ - साथ उनकी बाइक को लूट कर फरार हो गए । वहीं गोली लगने से कल्याण पांडेय की तत्काल मौके पर ही मौत हो गई ।
उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया । बता दें कि सीवान में इन दिनों रोजाना अपराधी हत्या की घटना को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं । जिले में सिलसिलेवार हो रही हत्याओं के बावजूद सीवान पुलिस अपराधियों को पकड़ने के बजाय हाथ पर हाथ धरकर बैठी हुई है ।