अपराध के खबरें

टिक-टॉक का स्टार शाहरुख खान' गिरफ्तार, लूटपाट के मामले में उसके तीन साथी भी पकड़े गए

हिफजुर रहमान 

नोएडा:- टिक-टॉक का स्टार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. शाहरुख खान नाम के इस टिक टॉक स्टार को पुलिस ने मोबाइल लूट के मामले में गिरफ्तार किया है. टिक टॉक पर शाहरुख खान के 42 हजार फॉलोअर हैं. शाहरुख अपने तीन साथियों की मदद से ग्रेटर नोएडा में मोबाइल लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता था. उसको पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. उसकी करतूतों से उसके हजारों फालोअर को झटका लगा है.

टिक-टॉक पर शाहरुख की प्रोफाइल देखकर कोई भी सोच में पड़ जाएगा कि यह कौन सा स्टार है, जिसके 42 हजार से भी ज़्यादा फॉलोअर हैं? दुबई और अन्य अलग-अलग जगह बनाए गए सैकड़ों वीडियो उसकी प्रोफाइल पर हैं. उसके वीडियो को हज़ारों लोगों ने लाइक और शेयर किया है.टिक-टॉक पर धूम मचाने वाला शाहरुख़ खान नाम का स्टार वास्तव में मोबाइल लुटेरा है जिसे थाना बीटा 2 पुलिस ने उसके साथियों आशिफ, फैजान ओर मुकेश के साथ में पकड़ा है. उनके पास से पुलिस ने लूट के पांच मोबाइल 3200 रुपये समेत एक घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live