अपराध के खबरें

पेड़ से लटका हुआ युवती का शव मिला



घर से युवक के साथ भागी थी युवती,हत्या की आशंका

राजेश कुमार वर्मा/बद्री गुप्ता

लातेहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । लातेहार जिला के बालूमाथ थाना क्षेत्र से सटे चेताग पंचायत अंतर्गत ओल्हेपाट सड़क किनारे जंगल से पेड़ में युवती का फंदे में लटकता शव मिलने से सनसनी मच गई ।घटना के बारे में बताया जाता है बुधवार सुबह में ग्रामीणों ने शव को पेड़ में लटकता हुआ देखा । मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी और इसकी सूचना ग्रामीणों ने बालूमाथ पुलिस को दी ।युवती के शव के पास से एक बैग भी बरामद हुआ है ।जिसमे कपड़े एवं अन्य समान भी है । बैग में से मिले आधार कार्ड में युवती नाम कलावती कुमारी पिता बितना गंझू है ।वही लड़की की उम्र 24 वर्ष घर सलगी लोहरदगा दर्ज है ।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पेड़ से शव को उतारकर मामले की जांच में जुट गयी।वही प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवती बालूमाथ के किसी युवक के साथ अपने घर से भागी हुई थी । बता दे कि मृतक को कीटनाशक दवाई भी खिलाने का प्रयास किया गया है तथा पेड़ के नीचे कीटनाशक दवाई मिली है अब यह मामला आत्महत्या का है या हत्या है । यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा । समाचार लिखे जाने तक युवती के परिजनों से पुलिस सम्पर्क साधने का प्रयास कर रही थी ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live