अपराध के खबरें

विश्वविद्यालय छात्र कल्याण अध्यक्ष ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा की स्नातकोत्तर कक्षाओं में सीट बढ़ोतरी करने की मांग सरकार से किया


राजेश कुमार वर्मा



समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय कामेश्वर नगर दरभंगा के छात्र - कल्याण कोष के अध्यक्ष ने पत्रांक छा०क०-२७१६/१९-दिनांक ०३ अगस्त १९ के माध्यम से बिहार सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक से ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा की स्नातकोत्तर कक्षाओं में सीटों की बढ़ोतरी की मांग किया है । उक्त आवेदन पत्र में लिखा है कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के विश्वविधालय विभागों के अतिरिक्त सी० एम० कॉलेज , एम ० आर० एम० कॉलेज , सी० एम० साइंस कॉलेज दरभंगा , आर० के० कॉलेज मधुबनी , समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर , आर० बी० कॉलेज दलसिंहसराय और जी० डी० कॉलेज बेगूसराय में स्नातकोत्तर अध्यापन होता है ।विश्वविद्यालय के क्षेत्राधिकार में मधुबनी , दरभंगा , समस्तीपुर और बेगूसराय जिले के ४२ अंगीभूत व ३२ संबंद्ध महाविधालय आते है । उनके द्वारा छात्रों को हो रही कठिनाइयों एंव उनलोगों द्वारा सीटें बढ़ाने की मांग पत्र को भी अवलोकनार्थ भेजा है । इसके साथ ही स्नातकोत्तर विभाग व स्नातकोत्तर अध्यापन वाले महाविधालयों में कला विज्ञान व वाणिज्य संकाय में विषयवार २०१९ - २१ के लिए निर्धारित स्वीकृत सीटों की विवरणी स्नातकोत्तर विभाग ल०ना०मि०वि० दरभंगा गणित , ७२ , भौतिकी ७२ , रसायन शास्त्र ७२ , जन्तु विज्ञान ७२ , वाणिज्य संकाय १२० , गृह विज्ञान १२० , मनोविज्ञान १२० भूगोल १२० , इतिहास १२० सीट पर स्वीकृति प्रदान है वहीं सी० एम० विज्ञान कॉलेज दरभंगा के लिए स्वीकृत सीट गणित ७२ , भौतिकी ७२ , रसायन शास्त्र ७२ , जन्तु विज्ञान ७२ , वहीं सी० एम० कॉलेज दरभंगा में वाणिज्य संकाय के २४० , मनोविज्ञान के १२० और इतिहास के २४० सीट स्वीकृत है वहीं एम० आर० एम० कॉलेज दरभंगा के लिए गणित ७२ , भौतिकी ७२ , रसायनशास्त्र ७२ , जन्तु विज्ञान ७२ और इतिहास में १२० सीट स्वीकृत है वहीं आर० के० कॉलेज मधुबनी में गणित १२० , भौतिकी ७२ , रसायनशास्त्र ७२ , जन्तु विज्ञान ७२ , वाणिज्य ३८० , मनोविज्ञान १२० , भूगोल १२० और इतिहास में १२० सीट स्वीकृत है वहीं समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में गणित विषय के लिए ७२ , भौतिकी ७२ , रसायन शास्त्र ७२ , जन्तु विज्ञान ७२ , मनोविज्ञान में १२० और इतिहास में १२० सीट निर्धारित है वहीं आर० बी० कॉलेज दलसिंहसराय में मनोविज्ञान विषय के लिए १२० और इतिहास के लिए १२० सीटें स्वीकृत है वहीं जी०डी० कॉलेज बेगूसराय में गणित विषय के लिए १४४ , भौतिकी १४४ , रसायनशास्त्र १४४ , जन्तु विज्ञान में १४४ , वाणिज्य ३६० , मनोविज्ञान १२० के साथ ही इतिहास विषय में ३६० सीट स्वीकृत है । उन्होंने आगे कहा है कि दरभंगा प्रक्षेत्र सघन आबादी वाला क्षेत्र है । विश्वविद्यालय का सत्र भी नियमित है ।आगे कहा है कि अन्य विश्वविद्यालयों के छात्रों ने भी नामांकन हेतू ऑनलाइन आवेदन किया है । फलतः स्नातकोत्तर कक्षाओं में नामांकन हेतू सीटों की अत्यधिक दबाव बना हुआ है । इतिहास , मनोविज्ञान , गृह विज्ञान , भूगोल , वाणिज्य , भौतिकी , रसायनशास्त्र , गणित व जन्तु विज्ञान में स्वीकृत सीटों से ढा़ई से तीन गुणा आवेदन प्राप्त है । सीटों की बढ़ोतरी को लेकर विश्वविधालय के छात्र संघ समेत विभिन्न छात्र संगठन आन्दोलनरत है उनके मांग पत्र को सम्प्रेषित किया है । विश्वविद्यालय छात्र कल्याण के अध्यक्ष ने आगे यह भी कहा है की लम्बे समय से स्नातकोत्तर कक्षा की सीटों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है । विश्वविद्यालय विभागों सहित स्नातकोत्तर अध्यापन वाले महाविद्यालयों में २५ % प्रतिशत सीटों की बढोतरी करने की मांग की गुहार लगाते हुऐ कहा है की उपलब्ध संसाधनों से ही इन बढ़ी हुई सीटों के लिए अध्यापन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी अगर ऐसा नहीं हुआ तो बड़ी संख्या में छात्र नामांकन से वंचित रह जाएंगे । सीट बढ़ाने की बात की गुहार झंझट टाईम्स के सम्पादक राजकुमार राय के द्वारा मुख्यमंत्री के सचिव , राजद के पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह से बात कर किया गया तो उन्होंने एमएलसी मदनमोहन झा व दिलीप चौधरी से दूरभाष पर ही बात कराया और सीट बढ़ाने की बात पर विचार करने की बात कही । बताया जाता है की ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय से संबद्ध प्राप्त महाविद्यालय में सभी विषयों की पढ़ाई भी नहीं होती है । जिससे छात्र - छात्राओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । दूसरी ओर समस्तीपुर जिले के एकमात्र महिला कॉलेज में स्नातकोत्तर की पढ़ाई नहीं होती हैं जिसके कारण छात्राओं को जिले से दूर अन्य जिले में जाकर पढ़ाई करने पर मजबूर होना पड़ रहा है । 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live