अपराध के खबरें

पोषण अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय पोषण मेला सह लोक संबाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन


राजेश कुमार वर्मा संग मिथलेश कुमार

अलीनगर/दरभंगा, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्दी न्यूज ) । दरभंगा जिले के अलीनगर प्रखंड मुख्यालय के सभागार भवन में वृहस्पतिवार को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अंजू कुमारी की तरफ से पोषण अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय पोषण मेला सह लोक संबाद कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख नजराना खातून ने फिता काटकर किया। उद्घाटन के अवसर पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अंजू कुमारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी हारुन रसिद, महिला पर्यवेक्षिका रेणू कुमारी, साधना कुमारी, गायत्री कुमारी, फातमानुज जोहर आँगनवाड़ी सेविका एवं सहायिका ने गोदभराई रश्म किया व नवजात बच्चें को ऊपरी आहार खिलाया गया। जीविका व स्वास्थ्य केंद्र का भी स्टॉल लगाकर स्वास्थ्य के बारे मे जानकारी दिये गए। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अंजू कुमारी ने कहा कि जीवन के प्रथम हजार दिन की महत्ता के सबंध मे बताते हुए पोषण के पाँच सुत्र का संदेश घर-घर तक पहुंचाने पर बल दिया। सीडीपीओ अंजू कुमारी द्बारा सभी आँगनवाड़ी सेविकाओं से पोषण अभियान मे भागीदारी सुनिश्चित कराते हुये मानव श्रृंखला का आयोजन कर आँगनवाड़ी केन्द्रों व पोषक क्षेत्रों मे सहजन का पोधा लगाने एवं मसरूम की खेती करने के बारे मे लोगों को प्रेरित करने को कहा। सेविका द्वारा गीत प्रस्तुत कर पोषण मेले को और आकर्षक बना दिया गया । वहीं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्बारा समारोह के उपरांत बच्चे एवं आँगनवाड़ी सेविका द्बारा मानव श्रृंखला निर्माण कर पोषण अभियान के जन-जन तक जागरूकता अभियान की गयी। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live