अपराध के खबरें

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय से संबंधता प्राप्त महाविद्यालय के कर्मचारियों द्वारा अपनी ग्यारह सूत्री मांग को लेकर दो दिवसीय कलम बंद हड़ताल के दूसरे दिन धरना प्रदर्शन किया गया


 राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज )। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय से संबंद्धता प्राप्त महाविद्यालय के कर्मचारियों द्वारा अपनी ग्यारह सूत्री मांग को लेकर दो दिवसीय कलम बंद हड़ताल के दूसरे दिन धरना प्रदर्शन किया । धरना स्थल पर कर्मचारियों ने कहा कि  बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ, प्रक्षेत्र ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वर नगर दरभंगा के आह्वान पर ल0ना0मिथिला विश्वविद्यालय के अन्तर्गत सभी महाविद्यालय विगत 19 सितम्बर 19 को सामूहिक अवकाश पर रहते हुए विश्वविद्यालय में धरना प्रदर्शन किए थे। परंतु विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कर्मचारियों के 11 ( ग्यारह ) सूत्री मांगों पर अपनी हठधर्मिता के कारण कोई वार्ता नहीं किया गया। इस कारण संघ के आह्वान पर 20 सितम्बर व  21 सितम्बर को काला बिल्ला लगाकर कलम बंद हड़ताल के दूसरे दिन धरना प्रदर्शन समस्तीपुर काॅलेज समस्तीपुर के सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारी महाविद्यालय के मेन गेट पर धरना-प्रदर्शन किया । उक्त धरना सभा को प्रक्षेत्र संयुक्त मंत्री प्रमोद कुमार, अध्यक्ष रामदेव राय,सचिव संजीव कुमार सिंह, संरक्षक रामप्रीत यादव, उपाध्यक्ष अरूण कुमार मिश्र, डाॅ0 गौतम कुमार, दीपक कुमार, शिव कुमार राय, विकास कुमार, रंजीत कुमार सिंह, इत्यादि सहित विभिन्न अन्य सदस्यों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के विरोध में नारेबाजी किया साथ ही अपने अमूल्य विचार व्यक्त किया। उक्त धरना प्रदर्शन सह कलम बंद हड़ताल में महाविद्यालय अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के विश्वविद्यालय परिषद सदस्य आदित्य कुमार ने विधार्थी परिषद की तरफ से समर्थन देते हुए धरना सभा को संबोधित किया।   

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live