अपराध के खबरें

बंगाल थानाकांड २०१३ में दर्ज मुकदमे के आरोपी की तलाश में बंगाल पुलिस पहुंचीएकमीघाट दरभंगा मौके से आरोपी हुआ फरार



राजेश कुमार वर्मा

दरभंगा, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । बंगाल से फरार हुए एक आरोपी को बंगाल पुलिस तलाश कर रही है । बताया जाता है की बंगाल पुलिस द्वारा अनवर काजमी उर्फ डब्ल्यू पिता सैयद मो० सुल्तानुल हक उर्फ समर निवासी एकमीघाट थाना बहादुरपुर जिला दरभंगा को जी आर १३०४/२०१३ में विगत २५ सितंबर १९ को गिरफ्तार करने उसके नवनिर्मित घर एकमीघाट पर बहादुरपुर थाना पुलिस के साथ पहुंची पर आरोपी अनवर पुलिसकर्मियों को देखते ही मौके से फरार हो गया । स्थानीय निवासियों से पुछताछ के क्रम में लोगों ने पुलिसकर्मियों को बताया कि अनवर के परिवार का चाल चलन ठीक नहीं है ।इसके साथ ही फरार आरोपी अनवर की तुलना नटवरलाल जैसे नामचीन से किया । बंगाल पुलिस मन मसोसकर लोगों से कहा कि जल्द ही कुर्की जब्ती का वारंट लेकर आने की बात कहते हुऐ बंगाल वापस लौट गए । 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live