राजेश कुमार वर्मा
दरभंगा/मधुबनी ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । ऐसा माना जाता है कि जिनके हाथों में बुध पर्वत विकसित हो, वे मनो विज्ञान के क्षेत्र में माहिर होते है। ऐसे व्यक्ति अवसरवादी एवं भौतिकबादी कहे जाते है। ये लोग धन संचय करने में उचित अनुचित का कोई खयाल नही रखते। यदि बुध पर्वत पर कोई तिरक्षी रेखाएं आयी हो तो उसे गुप्त परेशानी होना संभव है।
कनिष्टका उंगली के नीचे हृदय रेखा या मंगल पर्वत के ऊपर जो स्थान है उसे बुध पर्वत कहते है। बुध पर्वत अधिक ऊंचा होने से ऐसे लोग ठग ,चालाक, धूर्त, विश्वासघाती और लफंगा भी हो सकता है। हाथों के बुध पर्वत के बारे में कहा गया है कि यह पर्वत भौतिक संपदा एवं भौतिक समृद्धि का सूचक होता है। बुध पर्वत सही होने से या इसका क्षेत्र अच्छा होने से व्यक्ति को व्यापारिक एवं वैज्ञानिक कार्यों में सफलता मिलती है।
यदि बुध पर्वत अपने आप में पूर्णतः श्रेष्ठ एवं विकसित हो तो ऐसा व्यक्ति जीवन में पूर्ण सफलता प्राप्त कर सकता है।
दरभंगा/मधुबनी ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । ऐसा माना जाता है कि जिनके हाथों में बुध पर्वत विकसित हो, वे मनो विज्ञान के क्षेत्र में माहिर होते है। ऐसे व्यक्ति अवसरवादी एवं भौतिकबादी कहे जाते है। ये लोग धन संचय करने में उचित अनुचित का कोई खयाल नही रखते। यदि बुध पर्वत पर कोई तिरक्षी रेखाएं आयी हो तो उसे गुप्त परेशानी होना संभव है।
कनिष्टका उंगली के नीचे हृदय रेखा या मंगल पर्वत के ऊपर जो स्थान है उसे बुध पर्वत कहते है। बुध पर्वत अधिक ऊंचा होने से ऐसे लोग ठग ,चालाक, धूर्त, विश्वासघाती और लफंगा भी हो सकता है। हाथों के बुध पर्वत के बारे में कहा गया है कि यह पर्वत भौतिक संपदा एवं भौतिक समृद्धि का सूचक होता है। बुध पर्वत सही होने से या इसका क्षेत्र अच्छा होने से व्यक्ति को व्यापारिक एवं वैज्ञानिक कार्यों में सफलता मिलती है।
यदि बुध पर्वत अपने आप में पूर्णतः श्रेष्ठ एवं विकसित हो तो ऐसा व्यक्ति जीवन में पूर्ण सफलता प्राप्त कर सकता है।